सरकार हर भारतीय की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध : शाहनवाज हुसैन

New Delhi, 19 जून . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने ईरान में बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए केंद्र द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंधु’ पर Thursday को कहा कि India Government अपने हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने मुख्य विपक्षी दल को Pakistan के एजेंडे की कार्बन कॉपी बताया.

सैयद शाहनवाज हुसैन ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “जब भी भारतीय नागरिकों को विदेश में किसी संकट का सामना करना पड़ा है, मोदी Government ने हमेशा सक्रियता से जवाब दिया है. ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत 110 से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका है और आगे भी निकाला जाएगा. India Government हर भारतीय की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे वे कहीं भी हों.”

कांग्रेस पार्टी द्वारा Pakistan का नैरेटिव चलाने के आरोप पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, “कांग्रेस हर सवाल उठाती है जो Pakistan उठाता है, यह Pakistan के एजेंडे की कार्बन कॉपी बन गई है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतनी बड़ी पार्टी देश की चिंताओं पर Pakistan के नैरेटिव को प्राथमिकता देती है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है? यह Pakistan जैसा ही नैरेटिव और प्रोपेगैंडा फैलाती है.”

Prime Minister मोदी के बिहार दौरे पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, “Prime Minister बिहार जा रहे हैं और लोगों में काफी उत्साह है. सीवान में एक बड़ी रैली होने वाली है. जब भी Prime Minister बिहार आते हैं, राजद नेता बयान जारी करना शुरू कर देते हैं. Prime Minister राज्य के विकास को लेकर काफी चिंतित हैं. वह कभी खाली हाथ नहीं जाते, पिछली बार वह 87,000 करोड़ रुपए का पैकेज लेकर आए थे और एक एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था.”

सपा नेता एस.टी. हसन के बयान पर उन्होंने कहा कि हसन को मालूम नहीं है कि योग शरीर के लिए बहुत जरूरी है, पूजा इबादत एक अलग विषय है, इसको इबादत से क्यों जोड़ रहे हैं. पूरे इस्लामी देशों में लोग योग करते हैं, इनको यहां योग में दिक्कत हो रही है.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर हसन साहब योग करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे और बयान भी ठीक-ठीक देंगे.” बता दें कि Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता और मुरादाबाद से पूर्व सांसद डॉ. एस.टी. हसन ने योग दिवस पर कर्मचारियों को दिए जाने वाले विशेष ब्रेक को लेकर सवाल उठाए हैं.

एएसएच/एकेजे