खतरा होगा तो इजरायल से भारतीय श्रमिकों को भारत वापिस लाया जाएगा: अनिल राजभर

Lucknow, 19 जून . इजरायल और ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच इजरायल में फंसे भारतीय श्रमिकों को लेकर India में उनके परिजन चिंतित हैं. उत्तर प्रदेश Government में मंत्री अनिल राजभर ने आश्वस्त किया है कि जरूरत पड़ेगी तो श्रमिकों को India लाया जाएगा.

अनिल राजभर ने Thursday को समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इजरायल में जहां हमारे श्रमिक काम करते हैं, वहां से युद्ध का क्षेत्र काफी दूर है. इसलिए, अभी किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर श्रमिकों की जान पर कोई खतरा होता है तो उन्हें India लाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हमारी नजर बनी हुई है. अगर श्रमिकों की जान पर कोई भी खतरा होगा तो उन्हें सुरक्षित India लाने के लिए रास्ता निकालेंगे.

योग दिवस पर Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन के बयान पर यूपी Government में मंत्री अनिल राजभर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि Samajwadi Party के पास कोई मुद्दा नहीं है, कोई नई बात नहीं है. हर बात को धर्म के साथ जोड़कर Samajwadi Party को प्रदेश की Government के हर फैसले के खिलाफ जाना है. इनका काम बस विरोध करना है, समाज को गुमराह करना रह गया है. यह Samajwadi Party का फैशन बन चुका है.

उन्होंने आगे कहा कि 21 जून को पूरी दुनिया योग दिवस मनाती है. पूरा विश्व India के पीछे खड़ा रहता है. India के साथ पूरी दुनिया एक साथ योग करती है. योग सेहत के लिए फायदेमंद है. लेकिन, विपक्ष को इन बातों से कुछ भी लेना देना नहीं है. Samajwadi Party के पास एक ही काम है कि Government का किस प्रकार से विरोध करना है.

बता दें कि एस. टी. हसन ने योग दिवस पर कर्मचारियों को दिए जाने वाले विशेष ब्रेक को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि योगा डे पर ब्रेक देने की कोई आवश्यकता नहीं है. कर्मचारी चाहें तो घर से योग करके कार्यालय आ सकते हैं. जब मुसलमानों को नमाज के लिए आधे घंटे का भी ब्रेक नहीं दिया जाता, तो योग के लिए विशेष ब्रेक देना कहां तक उचित है?

डीकेएम/केआर