लोजपा (रा) सांसद अरुण भारती का तेजस्वी यादव पर तंज, ‘राजनीति में मुद्दों को समझने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी’

Patna, 19 जून . लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार तंज कसते हुए उनकी शैक्षिक योग्यता को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में मुद्दों को समझने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है और तेजस्वी यादव की शिक्षा सीमित है, इस कारण उनकी समझ भी सीमित है. यही कारण ही वे ऐसी बात करेंगे.

तेजस्वी यादव के जमाई आयोग बनाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए सांसद अरुण भारती ने कहा, “तेजस्वी यादव कुछ नया आयोग बनाने का सुझाव दे रहे हैं तो मेरी तरफ से भी बिहार Government से निवेदन है कि बिहार में चारा आयोग, लारा आयोग और बिचारा आयोग भी हो. मुझे लगता है कि बिहार Government को इस पर बड़ी गंभीरता से विचार करना चाहिए.”

दरअसल, बिहार Government के हाल ही में आयोगों के गठन को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने आयोग गठन में परिवारवाद का आरोप लगाया है.

लोजपा (रा) के नेता अरुण भारती ने राजद अध्यक्ष लालू यादव द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने को लेकर निशाना साधते हुए कहा, “बाबासाहेब अंबेडकर का नाम लेकर जिंदगी भर उन्होंने राजनीति की है और बहुजनों और पिछड़ों को ठगने का काम किया है. ठगी से सत्ता में आए थे. ऐसे लोगों के भगवान के प्रतीक माने जाने वाले बाबासाहेब को अपमानित करने में भी ये गुरेज नहीं करते हैं या उस बात के लिए माफी भी नहीं मांगते हैं. जरूरी यह नहीं है कि वहां पर तस्वीर किसने रखी, जरूरी यह है कि आप (लालू यादव) वहां पर थे और आपके सामने ही यह हो रहा था. उन्हें इसे रोकना चाहिए था.”

उन्होंने राजद के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले समय में भी अगर आपने बहुजनों और दलितों का सम्मान नहीं किया तो बिहार विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा जरूर भुगतना पड़ेगा. Prime Minister Narendra Modi के बिहार आगमन पर सांसद अरुण भारती ने कहा कि पीएम मोदी बिहार के दौरे पर प्रदेश को कई योजनाओं की सौगात देंगे. विकसित India का जो लक्ष्य है, वह बिहार के बिना पूरा नहीं हो सकता है. जिस तरीके से बिहार पिछड़ा रहा है, उसे आगे बढ़ाने के लिए एनडीए Government हमेशा सजग रही है और इन्हीं प्रयासों को बल देने के लिए Prime Minister बिहार आ रहे हैं.

लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि चिराग पासवान किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, यह बिहार की जनता तय करेगी. जनता जहां से चाहेगी, वहां से लड़ेंगे. Chief Minister नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने पर अरुण भारती ने कहा कि निशांत का स्वागत है. वे ऐसे पिता के पुत्र हैं जिन्होंने बिहार के लिए बहुत काम किए हैं. उनके कामों को आगे बढ़ाने के लिए अगर निशांत आना चाहते हैं, तो हम लोग उनका स्वागत करते हैं.

एमएनपी/एकेएस/केआर