भारत की विदेश नीति साफ, किसी भी आतंकी घटना को युद्ध माना जाएगा : आरपी सिंह

New Delhi, 18 जून . Prime Minister Narendra Modi के कनाडा दौरे के दौरान अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर आतंकवाद को लेकर 35 मिनट की लंबी बातचीत हुई. इस दौरान किसी आतंकवादी घटना को युद्ध समझने की बात को दोहराई गई. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने Wednesday को India की विदेश नीति की तारीफ की.

भाजपा प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “India की नीति बिल्कुल साफ है. अब किसी भी तरह की आतंकी घटना को युद्ध की तरह देखा जाएगा और इस कृत्य को Pakistan की तरफ से छेड़े गए युद्ध की तरह लिया जाएगा.”

social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर किए गए एक हालिया पोस्ट को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “मेरा रुख स्पष्ट है कि कुछ लोग जिस तरह की भाषा का उपयोग कर रहे हैं, मुझे लगता है कि Pakistan चाइना को गधे निर्यात करता था और कांग्रेस काल में चीन के साथ जो एमओयू साइन हुआ था, उसके तहत चीन ने कुछ गधे India भेज दिए. इसी को लेकर मैंने पोस्ट किया.”

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी और अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई है. दोनों नेताओं की मुलाकात कनाडा में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान होनी थी, लेकिन President ट्रंप को जल्दी वापस अमेरिका लौटना पड़ा, जिसके कारण ये मुलाकात नहीं हो पाई. इसके बाद President ट्रंप के आग्रह पर आज दोनों नेताओं की फोन पर लगभग 35 मिनट तक बात हुई. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद Prime Minister मोदी और अमेरिकी President ट्रंप के बीच ये पहली बातचीत हुई.

दोनों शीर्ष नेताओं के बीच हुई बातचीत को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि मोदी ने भारत-Pakistan सीजफायर को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि इसमें अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी. पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि India ने कभी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया है और भविष्य में भी ऐसी मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करेगा.

एससीएच/डीएससी