Mumbai , 18 जून . Prime Minister Narendra Modi और अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर हुई बातचीत को लेकर Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है. उन्होंने कहा कि पहले दिन से India ने अपना रुख साफ कर रखा था कि हम कोई मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेंगे.
देवेंद्र फडणवीस ने Wednesday को मीडिया से बात करते हुए कहा, “पहले दिन से ही India ने अपना रुख तय कर रखा था कि हम किसी भी मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करेंगे. हम सभी जानते हैं कि जब भारतीय मिसाइलों ने Pakistan के 11 एयरबेसों को ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया, जहां से कोई भी विमान उड़ान नहीं भर सकता था, तो Pakistan को यह स्पष्ट हो गया कि वह यह युद्ध नहीं लड़ सकता. इसके बाद Pakistan ने कई देशों से गुजारिश की और कहा कि आप मध्यस्थता करें और साथ ही India को समझाएं और सीजफायर कराएं. उन सभी देशों को India ने स्पष्ट रूप से बताया कि यह हमारा आपसी मामला है और कोई भी बीच में न आए. अगर Pakistan सीजफायर चाहता है तो वह सामने से आकर हमसे बातचीत करे, जिस पर India विचार करेगा.”
उन्होंने कहा, “बाद में Pakistan ने खुद फोन किया और गुजारिश की, जिसके बाद सीजफायर किया गया. इसमें किसी भी देश ने कोई मध्यस्थता नहीं की थी. India ने पहले भी यही बात कही थी और आज भी पीएम मोदी ने इसी बात को दोहराया है. उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि हमारा ऑपरेशन जारी है. अगर कोई हम पर हमला करता है तो हम उस पर हमला करेंगे. हमको किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है.”
सीएम फडणवीस ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें (कांग्रेस को) जवाब मालूम था, लेकिन ये लोग सोते नहीं हैं, बल्कि सोने का ढोंग करते हैं. इसलिए ढोंगी लोगों से आप क्या ही उम्मीद कर सकते हैं.”
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि Prime Minister Narendra Modi और अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के बीच 35 मिनट की बातचीत में कई विषयों पर चर्चा हुई.
विक्रम मिस्री ने बताया, ” ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों नेताओं की यह पहली बातचीत थी. गत 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन पर शोक संवेदना प्रकट की थी और आतंक के खिलाफ समर्थन व्यक्त किया था. पीएम मोदी ने President ट्रंप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में विस्तार से बात की.”
–
एफएम/एकेजे