संसद का विशेष सत्र बुलाने से क्यों डर रही केंद्र सरकार : अतुल लोंढे

नागपुर, 18 जून . कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंढे ने Wednesday को केंद्र Government पर निशाना साधा. उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाने को लेकर केंद्र Government पर डरने का आरोप लगाया.

Prime Minister Narendra Modi तीन देशों की यात्रा पर हैं. इस दौरान जी 7 समिट में हिस्सा लेने कनाडा पहुंचे पीएम मोदी ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की. इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने India और Pakistan के बीच सीजफायर कराने में अमेरिका की भूमिका को लेकर एनडीए Government को घेरा.

उन्होंने कहा, “जब राष्ट्र के ऊपर कोई संकट आता है, तब Prime Minister सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हैं. ऐसी क्या बात है कि Prime Minister पीठ दिखा रहे हैं. वो विपक्ष से बात करने, स्पेशल सेशन बुलाने से डरते हैं. अगर सर्वदलीय बैठक होगी तो दुनिया को इसके माध्यम से एक संदेश जाएगा कि पूरा India एक साथ Prime Minister के पीछे खड़ा है, लेकिन हमें समझ में नहीं आ रहा कि Prime Minister संसद का विशेष सत्र बुलाने से क्यों डरते हैं.”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद Pakistan के बैकफुट पर आने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की. उन्होंने कहा, “हमारी सेना ने जो असीम शौर्य और साहस दिखाया, उससे Pakistan घुटनों पर आ ही गया था. दो-तीन दिन और यह चलता तो अजहर मसूद और सैफुल्लाह सलाउद्दीन जैसे आतंकी हमारे हाथ आ जाते. हम दुनिया के सामने Pakistan को और नंगा कर सकते थे. लेकिन, अचानक सीजफायर का ऐलान हुआ और अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी घोषणा की, यह बात हिंदुस्तान के दिल में बहुत चुभा.”

हिंदी भाषा को लेकर हो रहे विवाद पर अतुल लोंढे ने कहा, “हिंदी हमारी महत्वपूर्ण भाषा है, लेकिन पहली से पांचवी क्लास तक बच्चों के लिए फार्मेटिव वर्ष होते हैं, ऐसे में इस दौरान लैंग्वेज कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए. इस पर Government ने झूठ क्यों बोला? पहले उन्होंने कहा कि हमने भाषा को लेकर सख्ती कम कर दी. क्या आप भाषा के चक्कर में बच्चों को कंफ्यूज करना चाहते हो? बच्चों की शिक्षा में भाषा को लेकर जो राजनीति की जा रही है वो ठीक नहीं है. Maharashtra और देश के भविष्य को लेकर इसका विरोध हो रहा है.”

एससीएच/जीकेटी