झारखंड में 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को प्लेसमेंट आधारित आईटी प्रशिक्षण मिलेगा

रांची, 18 जून . झारखंड के युवाओं को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से State government और प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है.

Chief Minister हेमंत सोरेन की मौजूदगी में Wednesday को झारखंड मंत्रालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दोनों पक्षों ने प्लेसमेंट आधारित “टेक बी: अर्ली करियर प्रोग्राम” नामक इस परियोजना के एमओयू पर हस्ताक्षर किया.

इस परियोजना के तहत राज्य के 24 जिलों में 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को एचसीएल टेक्नोलॉजी की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Chief Minister हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की युवा पीढ़ी का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.

उन्होंने कहा, “State government के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक के बीच प्लेसमेंट लिंक्ड परियोजना को लेकर आज हुआ एमओयू इस दिशा में एक बड़ा कदम है. इस पहल से राज्य के युवाओं को 12वीं उत्तीर्ण करते ही सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में करियर बनाने का मौका मिलेगा.“

Chief Minister ने कहा कि “टेक बी” एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके जरिए सफल प्रशिक्षण के बाद नौकरी-रोजगार और उच्च शिक्षा के भी अवसर मिलेंगे. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे पूरी लगन के साथ इस प्रोग्राम का हिस्सा बनकर अपने करियर को नई दिशा दें.

Chief Minister ने कहा कि राज्य के बच्चों को पढ़ाई में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है. चाहे आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हों या मैनेजमेंट अथवा कोई और कोर्स, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिना किसी गारंटी के आपको 15 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध होगा.

इस अवसर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, Chief Minister के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन और एचसीएल टेक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुब्बारमण बालासुब्रमण्यम मौजूद रहे.

एसएनसी/एबीएम