चाईबासा, 18 जून . Jharkhand के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की माओवादी नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है. Jharkhand Police और अर्धसैनिक बलों के संयुक्त अभियान में जिले के टोकलो थाना क्षेत्र अंतर्गत चितपिल जंगल से 14 शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए गए हैं.
इसके अलावा, विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला 52 किलोग्राम सफेद पाउडर भी जब्त किया गया है. चाईबासा के Police अधीक्षक राकेश रंजन ने Wednesday को मीडिया को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि उन्हें टोकलो थाना क्षेत्र में नक्सलियों के दस्ते की सक्रियता की गुप्त सूचना मिली थी. इस पर उन्होंने चक्रधरपुर अनुमंडल Police पदाधिकारी सह सहायक Police अधीक्षक शिवम प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की, जिसमें Police और सीआरपीएफ 60वीं बटालियन के जवान शामिल थे.
इस टीम ने 17 जून को चितपिल के जंगल में बनाए गए Naxalite डंप पर धावा बोलकर विस्फोटकों की बरामदगी कर ली. सभी विस्फोटकों को मौके पर ही बम निरोधक दस्ते की मदद से निष्क्रिय कर नष्ट किया गया.
इस मामले में टोकलो थाना कांड संख्या 15/25 के तहत बीएनएस की धाराएं 191(2)/191(3)/190/132/61(2), विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4/5 और सीएलए एक्ट की धारा 17 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
Jharkhand Police के अनुसार, Naxalite नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत और रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय हैं और विध्वंसक योजनाओं को अंजाम देने की फिराक में हैं.
इसी को देखते हुए राज्य Police, कोबरा, सीआरपीएफ और Jharkhand जगुआर की संयुक्त टीमें लगातार अभियान चला रही हैं. बीते 14 जून को Jharkhand से सटे Odisha के सुंदरगढ़ जिले में Jharkhand और Odisha Police के संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर सीआरपीएफ जवान सत्यवान कुमार सिंह शहीद हो गए थे.
–
एसएनसी/डीएससी