कनाडा के बाद पीएम मोदी पहुंचे क्रोएशिया, प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक का जताया आभार

New Delhi, 18 जून . कनाडा के कनानास्किस में आयोजित ‘जी7 शिखर सम्मेलन’ में शामिल होने के बाद Prime Minister Narendra Modi Wednesday को क्रोएशिया पहुंच गए जहां राजधानी जाग्रेब में उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें भी शेयर कीं.

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “थोड़ी देर पहले मैं क्रोएशिया की राजधानी जाग्रेब में उतरा. यह एक विशेष यात्रा है, क्योंकि यह किसी भारतीय Prime Minister की हमारे महत्वपूर्ण यूरोपीय मित्र देश की पहली यात्रा है. मैं Prime Minister आंद्रेज प्लेंकोविक का एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने के लिए आभारी हूं.”

दरअसल, Prime Minister आंद्रेज प्लेंकोविक के निमंत्रण पर पीएम मोदी क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा पर हैं. यह किसी भारतीय Prime Minister की क्रोएशिया की पहली यात्रा है, जो द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी.

विश्लेषकों का मानना ​​है कि भारतीय Prime Minister की क्रोएशिया की पहली यात्रा यूरोपीय देश के साथ मजबूत Political और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने में मदद करेगी. यह यात्रा व्यापार, इनोवेशन, रक्षा, बंदरगाह, शिपिंग, विज्ञान और तकनीक, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और कार्यबल गतिशीलता सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करेगा.

India और क्रोएशिया के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा, कृषि जैसे क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग है और दोनों देश अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सहयोग करते हैं.

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर है और क्रोएशिया में भारतीय निवेश लगभग 4.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर है.

Prime Minister मोदी ने साल 2021 में सीओपी-26 और उसी साल वर्चुअल भारत-यूरोपीय संघ नेताओं की बैठक में क्रोएशिया के Prime Minister प्लेंकोविक के साथ संक्षिप्त बातचीत की थी.

मार्च 2019 में पूर्व President रामनाथ कोविंद ने क्रोएशिया की राजकीय यात्रा की थी. इस दौरान उन्हें क्रोएशिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द किंग ऑफ टॉमिस्लाव’ से सम्मानित किया गया था.

दिसंबर 2024 में क्रोएशिया में लगभग 17,000 भारतीय रह रहे थे. इनमें से अधिकांश भारतीय कर्मचारी अल्पावधि से लेकर मध्यम अवधि के अनुबंधों पर काम कर रहे हैं.

एफएम/एकेजे