प्रेमिका को गोवा घुमाने के बहाने साथ ले गया प्रेमी, बीच रास्ते में किया मर्डर, पुलिस ने दबोचा

गोवा, 18 जून . गोवा Police ने 15 जून को हुई एक युवती की हत्या का केस सुलझा लिया है. इस मामले में Police ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी अपनी प्रेमिका को गोवा घुमाने लेकर गया था और वहां उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी का नाम संजय बताया जा रहा है, जो कर्नाटक के हुबली का निवासी है.

दक्षिण गोवा के Police अधीक्षक टीकम सिंह वर्मा के मुताबिक, धारबांदोडा इलाके के प्रतापनगर जंगल में 15 जून को युवती की डेड बॉडी मिली थी. उसके पास एक पर्स था, जिससे जांच को आगे बढ़ाने में मदद मिली. इसी बीच कर्नाटक के हुबली में रहने वाले युवक की जानकारी हासिल हुई. Police ने उससे पूछताछ की, जिसके बाद उस युवती की भी पहचान हो सकी.

बताया गया कि हुबली से संजय अपनी प्रेमिका रोशनी को गोवा घुमाने लाया था. यात्रा के दौरान बस में कथित तौर पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसके कारण दोनों बागा की जगह अधूरे रास्ते में धारबांदोडा में उतर गए. आरोप है कि संजय अपनी प्रेमिका रोशनी को प्रतापनगर के जंगल में ले गया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.

Police अधिकारी ने पुष्टि की कि ये लोग बस के जरिए सफर कर रहे थे और गोवा घूमने का प्लान था. इनको जहां जाना था, उसके पहले रास्ते में उतर गए. उसी जगह पर आरोपी ने मर्डर की घटना को अंजाम दिया और उसके बाद वहां से भाग गया. Police अधिकारी के मुताबिक, जांच में आरोपी ने बताया कि दोनों के बीच कुछ पर्सनल विवाद था. इसकी वजह से युवक ने युवती का मर्डर कर दिया.

Police अधीक्षक वर्मा के मुताबिक, पिछले कई साल से युवक और युवती दोनों रिलेशनशिप में थे. दोनों एक ही स्कूल में पढ़े थे. फिलहाल लड़की एक स्कूल में काम करती थी और लड़का बेरोजगार है.

उन्होंने इस हत्याकांड को लेकर कहा कि जांच सही दिशा में चल रही है.

डीसीएच/एबीएम