ग्रेटर नोएडा, 18 जून . उत्तर प्रदेश के उपChief Minister और भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने Wednesday को कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी पर ‘Pakistan चालीसा’ पढ़ने का आरोप लगाया.
ग्रेटर नोएडा के दादरी विधानसभा क्षेत्र के अकिलपुर गांव पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित किया.
उन्होंने कहा, “मैंने देखा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘Pakistan चालीसा’ पढ़ते रहते हैं. जिस तरह से Pakistanी सेना और वहां के प्रवक्ता बयानबाजी करते हुए बोल रहे थे कि पीएम मोदी ने ट्रंप के बोलने पर सीजफायर किया है, मैं उनको बताना चाहता हूं कि आज Prime Minister को डोनाल्ड ट्रंप का फोन आया है. पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा कि हमें India और Pakistan के बीच में किसी बिचौलिए की जरूरत नहीं है. Pakistan को औकात में लाने की ताकत India के अंदर है.”
उन्होंने कहा, “वे (राहुल गांधी) सिर्फ मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति और गरीबों का शोषण करते हैं. वे 60 साल तक Government में रहे, लेकिन उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित किया. मैं इस सभा में मौजूद लोगों से पूछना चाहता हूं कि 60 साल तक कांग्रेस की देश में Governmentें रहीं. क्या उन्होंने जाति जनगणना की बात की? मगर, जब Narendra Modi Prime Minister बने तो वे कहने लगे कि जाति जनगणना कराओ. मैं बताना चाहता हूं कि जितना काम पीएम मोदी के नेतृत्व वाली Government ने किया है, उतना काम तो कांग्रेस ने अपने 60 साल के शासन में कभी नहीं किया.”
उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “2014 में Narendra Modi के Prime Minister बनने से पहले देश निराशा में डूबा हुआ था, भ्रष्टाचार और घोटालों से घिरा हुआ था. कोई सोच भी नहीं सकता था कि India तरक्की करेगा. लेकिन, आप सबने कमल का बटन दबाया और 56 इंच के सीने वाले एक गरीब के बेटे को Prime Minister बनाया, जिन्होंने India के तिरंगे की शान को पूरी दुनिया में फैलाया.”
–
एफएम/एबीएम