New Delhi, 18 जून . Prime Minister Narendra Modi और अमेरिकी President के बीच फोन पर हुई 35 मिनट की बातचीत पर BJP MP गुलाम अली खटाना ने कहा कि विपक्ष बस फेक न्यूज का नैरेटिव सेट करना जानती है. भारत-पाक सीजफायर किसी के दबाव में नहीं था.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने Wednesday को बताया है कि अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बातचीत में पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया है कि India ने कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं की, न ही अब करता है और न ही कभी करेगा.
BJP MP गुलाम अली खटाना ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि India की जनता ने एनडीए को स्पष्ट जनादेश दिया है. Prime Minister Narendra Modi एक प्रमुख वैश्विक व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने India को 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में पहुंचा दिया है. हमने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. आज दुनिया की बड़ी शक्तियां India के Prime Minister मोदी का सम्मान करती हैं. जहां तक Pakistan का सवाल है, तो उनके साथ हमारा केवल एक ही मुद्दा लंबित है- वो है पीओके. यही एकमात्र मुद्दा है जिस पर चर्चा प्रासंगिक है.
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किया गया था. Pakistan में आतंकवादी ठिकानों को खत्म किया. इसके बाद Pakistan ने ड्रोन और मिसाइल छोड़े, जिसे हमारी एयरफोर्स ने हवा में मार गिराया. India के सामने Pakistan कहीं भी टिक नहीं सकता था. इसलिए, उसने दुनियाभर में गुहार लगाई. Pakistan के डीजीएमओ ने गुहार लगाई. इसके बाद India ने सीजफायर किया. पीएम मोदी कभी किसी के दबाव में नहीं आ सकते हैं. विपक्ष सिर्फ फेक न्यूज ही चला सकता है.
इंडी अलायंस पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन टूट चुका है. वास्तव में यह कभी गठबंधन था ही नहीं; यह सिर्फ लूट और स्वार्थ के लिए बनाया गया था. हालांकि, हम उम्मीद करते हैं कि विपक्ष एक स्वस्थ और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगा.
उन्होंने कहा कि आज की आधुनिक दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. आतंकवाद, चाहे कहीं भी हो, उसे खत्म कर दिया जाएगा. हमारे नागरिकों पर कोई आंख दिखाएगा तो करारा जवाब दिया जाएगा.
–
डीकेएम/एएस