जी7 : प्रधानमंत्री मोदी ने दिया आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों के खिलाफ ‘सख्त कार्रवाई’ पर जोर

New Delhi, 18 जून . कनाडा के कनानास्किस में Wednesday को ‘जी7 शिखर सम्मेलन’ के आउटरीच सत्र में हिस्सा लेते हुए Prime Minister Narendra Modi ने ‘आतंकवाद का समर्थन और उसे बढ़ावा देने वाले देशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई’ का आह्वान किया.

सुरक्षा चुनौतियों पर जोर देते हुए Prime Minister मोदी ने देशों से आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने की बात पर जोर दिया.

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में India को मजबूत समर्थन देने के लिए वैश्विक समुदाय का आभार जताते हुए Prime Minister मोदी ने कहा कि “पहलगाम आतंकी हमला सिर्फ India पर नहीं, बल्कि पूरी मानवता पर हमला था.”

ईरान-इजरायल में जारी संघर्ष के बीच Prime Minister मोदी ने कहा, “दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अनिश्चितता और संघर्षों ने ग्लोबल साउथ के देशों पर बहुत बुरा असर डाला है. India ने ग्लोबल साउथ की आवाज को विश्व मंच पर उठाने की जिम्मेदारी ली है.”

पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय में महत्वपूर्ण हो गया है, जब Pakistan के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अमेरिका में हैं. मुनीर Wednesday को ‘व्हाइट हाउस’ में लंच पर President डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे.

पीएम मोदी ने यह भी रेखांकित किया कि अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय एक स्थायी भविष्य के बारे में गंभीर है, तो दुनिया के लिए ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं और चिंताओं को समझना महत्वपूर्ण है.

‘ऊर्जा सुरक्षा’ पर एक सत्र को संबोधित करते हुए Prime Minister मोदी ने कनाडा के Prime Minister मार्क कार्नी को उनके निमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया. इसके साथ ही जी7 को अपनी यात्रा के 50 साल पूरे होने पर बधाई दी. अपने संबोधन के दौरान Prime Minister मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि ऊर्जा सुरक्षा भविष्य की पीढ़ियों के सामने आने वाली प्रमुख चुनौतियों में से एक है.

समावेशी विकास के लिए India की प्रतिबद्धता पर विस्तार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “उपलब्धता, पहुंच, सामर्थ्य और स्वीकार्यता वह सिद्धांत हैं, जो ऊर्जा सुरक्षा के प्रति India के दृष्टिकोण को रेखांकित करते हैं.”

Prime Minister मोदी ने जोर देते हुए कहा कि India दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है, जिसने समय से पहले अपनी पेरिस प्रतिबद्धताओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है. इसके साथ ही Prime Minister ने एक ‘सस्टेनेबल’ और ‘ग्रीन फ्यूचर’ के लिए India की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला.

पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया है कि India ने इंटरनेशनल सोलर एलायंस, आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन, ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस, वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड जैसी कई वैश्विक पहल की हैं.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में टेक्नोलॉजी, एआई और एनर्जी के बीच संबंधों पर भी बात की. टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए India के मानव-केंद्रित दृष्टिकोण पर विस्तार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी टेक्नोलॉजी को प्रभावी होने के लिए आम लोगों के जीवन में मूल्य लाना चाहिए.

आरएसजी/एएस