मध्य प्रदेश : योग दिवस पर बारिश की संभावना के चलते विशेष इंतजाम

Bhopal , 17 जून . ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के मौके पर 21 जून को Madhya Pradesh में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. मौसम विभाग ने योग दिवस के दिन बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. ऐसे में बिना किसी बाधा के आयोजन हो, इसके लिए प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किए जा रहे हैं.

Chief Minister मोहन यादव ने योग दिवस की तैयारी की समीक्षा की और अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा, “योग, शरीर का रोग मिटाकर इसे विकार मुक्त करता है. स्वस्थ काया के लिए सबको रोज योग करना चाहिए. Prime Minister Narendra Modi की पहल पर पुरातन योग पद्धति को अब अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिल चुकी है और इसलिए सिर्फ India में नहीं, बल्कि पूरे विश्व में 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाता है.”

Chief Minister ने कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ पूरे हर्षोल्लास और मनोयोग से मनाया जाए. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस दिन वर्षा की आशंका को देखते हुए Chief Minister ने अधिकारियों को राज्य स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के लिए ऐसे स्थल का चयन करने के निर्देश दिए, जो ऊपर से कवर्ड (शेडयुक्त) हो और उसमें अधिकतम प्रतिभागी भाग ले सकें.

उन्होंने कहा, “योगाभ्यास में सबकी सहभागिता हो, सिर्फ बच्चे ही नहीं, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी शामिल हों. योगाभ्यास कार्यक्रम की समुचित एवं सुनियोजित तैयारियां की जाएं. योगाभ्यास स्थल पर पानी का जमाव न होने पाए, कार्यक्रम स्थल तक सहज पहुंच और पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था की जाए. योगाभ्यास कार्यक्रम यथासंभव स्कूल, महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज या ऐसी अन्य शिक्षण संस्थाओं के कवर्ड कैंपस में आयोजित किए जाएं.”

बैठक में प्रमुख सचिव आयुष डी.पी. आहूजा ने बताया, “‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ है. ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर 21 जून को सुबह 6.00 से 6.20 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम एवं जनप्रतिनिधियों के उद्बोधन होंगे. सुबह 6.20 से 6.30 बजे तक Bhopal से Chief Minister यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा. सुबह 6.30 से 7.00 बजे तक विशाखापट्टनम से Prime Minister मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा. सुबह 7.00 से 7.45 बजे तक सामान्य योग प्रोटोकॉल का सामूहिक योगाभ्यास सभी प्रतिभागियों द्वारा किया जाएगा.”

एसएनपी/एससीएच