रक्षा मंत्री से सीएम धामी ने की मुलाकात, रानीखेत-लैंसडौन को नगरपालिकाओं के साथ विलय करने का किया अनुरोध

New Delhi, 17 जून . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं. उन्होंने Tuesday को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने Union Minister से रानीखेत और लैंसडौन छावनी क्षेत्र को नगरपालिकाओं के साथ विलय करने का अनुरोध किया. साथ ही धारचूला-जोशीमठ के सैन्य हेलीपैड को आरसीएस हवाई सेवा के अंतर्गत उपयोग करने की अनुमति मांगी.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की फोटो भी social media प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की. उन्होंने इस मुलाकात को लेकर एक्स पोस्ट में लिखा, ”New Delhi में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर राज्य के सर्वांगीण विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. इस दौरान Union Minister से रानीखेत और लैंसडौन छावनी क्षेत्र को नगरपालिकाओं के साथ विलय करने के साथ ही धारचूला-जोशीमठ के सैन्य हेलीपैड को आरसीएस हवाई सेवा के अंतर्गत उपयोग करने हेतु अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया.”

उन्होंने आगे बताया, ”रक्षा मंत्री से राज्य के आपदा एवं राहत कार्यों के अंतर्गत भारतीय वायुसेना की सेवाओं के लिए देय शुल्क को माफ किए जाने का भी अनुरोध किया. इन प्रस्तावों पर सकारात्मक आश्वासन देने हेतु केंद्रीय रक्षा मंत्री का हार्दिक आभार. इन निर्णयों के धरातल पर उतरने से क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी. साथ ही आमजन को भी राहत मिलेगी.”

इससे पहले सीएम धामी ने केंद्रीय ऊर्जा व आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल से राज्य विकास से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की थी. सीएम धामी ने Union Minister से रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर को मोदीपुरम, मेरठ से हरिद्वार तक विस्तारीकरण किए जाने का अनुरोध भी किया. साथ ही उन्हें अवगत कराया कि Prime Minister आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत प्रदेश में निजी भागीदारी मॉडल के अंतर्गत परियोजना संचालित की जा रही है, लेकिन एकमुश्त केंद्रीय अनुदान की व्यवस्था से परियोजनाओं का कैश फ्लो प्रभावित हो रहा है.

एसके/एबीएम