Lucknow, 17 जून . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल ने समाचार एजेंसी से बातचीत में केंद्र Government के जातिगत जनगणना के फैसले को ऐतिहासिक बताया और कांग्रेस और Samajwadi Party (सपा) पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि यह फैसला वर्षों पुरानी मांग को पूरा करता है, जिसे कांग्रेस ने हमेशा नजरअंदाज किया.
जगदंबिका पाल ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi की Government ने जातिगत जनगणना का ऐतिहासिक फैसला लिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने न केवल इसकी घोषणा की, बल्कि 16 जून को अधिसूचना जारी कर पूरी समय-सारिणी भी दे दी. पहाड़ी क्षेत्रों में जनगणना 1 अक्टूबर 2026 तक और पूरे देश की जनगणना के आंकड़े 1 मार्च 2027 तक उपलब्ध होंगे.”
उन्होंने कहा कि 34 लाख कर्मचारी घर-घर जाकर जनगणना करेंगे, जिसमें जातिगत जानकारी भी शामिल होगी.
पाल ने कांग्रेस और सपा पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने कभी इस मांग पर फैसला नहीं लिया. अब जब मोदी Government ने कदम उठाया, तो वे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भ्रम फैला रहे हैं. अखिलेश को लगता है कि उनकी पिछड़ा वर्ग की राजनीति कमजोर हो जाएगी.”
उन्होंने Lok Sabha चुनाव में सपा द्वारा संविधान और आरक्षण खत्म होने का डर दिखाने की बात को भी खारिज किया और कहा, “यह उनकी बौखलाहट है. जनगणना संवैधानिक प्रक्रिया है और इसमें सभी राज्यों के कर्मचारी शामिल होंगे.”
कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए पाल ने कहा, “कांग्रेस एक तरफ ईरान का समर्थन करती है, दूसरी तरफ इजरायल पर हमला बोलती है. यह उनकी दोहरी नीति है.”
उन्होंने कहा कि मोदी Government वैश्विक मंचों पर शांति की बात करती है. पीएम मोदी कहते हैं कि दुनिया युद्ध दे रही है, लेकिन हमने गौतम बुद्ध का शांति का संदेश दिया है. आज पूरी दुनिया India की शांति पहल की सराहना कर रही है.”
–
एसएचके/जीकेटी