New Delhi, 17 जून . भारतीय सेना की एक टुकड़ी फ्रांस पहुंच रही है. यहां India और फ्रांस की सेना एक महत्वपूर्ण सैन्य अभ्यास करेगी. इस सैन्य अभ्यास को ‘शक्ति’ नाम दिया गया है. इसमें आतंकवाद विरोधी अभियानों से जुड़े अभ्यास भी शामिल किए गए हैं.
यह अभ्यास 18 जून से शुरू होगा. ‘शक्ति’ के 8वें संस्करण में भाग लेने के लिए भारतीय सैन्य दल फ्रांस के लिए रवाना हो गया है. यह अभ्यास अर्ध-शहरी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों के संचालन में तालमेल और अंतर-संचालन को बढ़ावा देगा.
18 जून से शुरू होने वाला यह अभ्यास 1 जुलाई 2025 तक फ्रांस के ला कावालरी स्थित कैम्प लारजैक में आयोजित किया जाएगा. इसमें शामिल होने वाले भारतीय दल में कुल 90 सैनिक हैं. इन सैनिकों में मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर राइफल्स की एक बटालियन के जवान हैं.
इनके अलावा, सेना की अन्य शाखाओं और सेवाओं के सैनिक भी इस अभियान में शामिल हैं. फ्रांसीसी दल का प्रतिनिधित्व भी 90 सैनिकों की टुकड़ी द्वारा ही किया जाएगा, जो 13वीं फॉरेन लीजन हाफ ब्रिगेड से होंगे.
‘शक्ति’ India और फ्रांस की सेनाओं के बीच द्विवार्षिक प्रशिक्षण सहयोग है. इसका उद्देश्य पारस्परिक संचालन क्षमता, समन्वय और सैन्य संबंधों को सुदृढ़ करना है. इस संस्करण में संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अंतर्गत उप-पारंपरिक वातावरण में संयुक्त अभियानों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें अर्ध-शहरी क्षेत्रों में प्रशिक्षण शामिल है.
यह अभ्यास दोनों देशों की सेनाओं को सामरिक अभ्यासों का अवसर देगा. सैन्य सहयोग को परिष्कृत करने, रणनीति, तकनीकों और प्रक्रियाओं में सर्वश्रेष्ठ अनुभव साझा करने का भी यह एक अवसर है.
यह अभ्यास India और फ्रांस की सेनाओं को नई पीढ़ी के उपकरणों पर प्रशिक्षण लेने और शारीरिक सहनशक्ति को मजबूत करने का अवसर भी प्रदान करता है. साथ ही यह आपसी सम्मान, सैन्य सौहार्द और व्यावसायिक संबंधों को भी प्रगाढ़ करेगा.
‘शक्ति-8’ अभ्यास India और फ्रांस के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग का प्रतीक है और दोनों मित्र राष्ट्रों के बीच रणनीतिक संबंधों को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा.
–
जीसीबी/पीएसके/एबीएम