Patna, 17 जून . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने Prime Minister Narendra Modi के 20 जून को प्रस्तावित बिहार के सिवान दौरे को लेकर तंज कसा. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अब चुनाव है, इसलिए पीएम मोदी यहां आएंगे ही.
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 11 सालों में बिहार से कितने वोट लिए और बिहार को क्या दिया, यह बता दें. बिहार में कितनी चीनी मिलें खुलीं, यह बता दें.
Patna में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने Prime Minister को साइप्रस में ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस’ सम्मान से नवाजे जाने पर कहा कि वे India के Prime Minister हैं, इस वजह से मिल रहा है.
इस पर ज्यादा टीका-टिप्पणी नहीं करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि देश की स्थिति देख लीजिए, क्या है. देश में बेरोजगारी है, गरीबी है, महंगाई है, इस पर तो Government को कोई चिंता नहीं है. Government इतने लोगों को राशन बांटकर ही खुश हो रही है. उनके घर का क्या हुआ, उनके रोजगार का क्या हुआ, उनकी शिक्षा, चिकित्सा का क्या हुआ, इस पर भी बात करनी चाहिए.
परिवारवाद को लेकर तेजस्वी यादव ने एनडीए को घेरते हुए कहा कि पीएम मोदी परिवारवाद की बात करते हैं. उन्हें बिहार आकर देखना चाहिए. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘जमाई आयोग’ बनाया ही है, साथ में ‘जीजा आयोग’ भी बना दीजिए. अधिकारी लोग भी अपनी धर्मपत्नियों को एडजस्ट करने में लगे हुए हैं.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो चुनाव नहीं जीतता है, वही प्रवचन देने चले हैं. खुद किसी कोटे से हैं, बेटी दूसरे कोटे से और दामाद दूसरे कोटे से हैं. यह तो अद्भुत है. सच में टैलेंट है.
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए में सबकुछ अस्त-व्यस्त है. खुद सत्तारूढ़ दलों के नेता आपस में ही बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे साफ है कि अंदरूनी हालत ठीक नहीं हैं.
बिहार में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर कैबिनेट के फैसले पर उन्होंने कहा कि कई हवाई अड्डे बनाने का निर्णय हमारी Government ने 2015 में ही ले लिया था. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ एयरपोर्ट बना देने से कुछ नहीं होगा. Government ने कहा था कि चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा करेगा, लेकिन आज हवाई किराए आसमान छू रहे हैं. केंद्र Government को इस पर जवाब देना चाहिए.
–
एमएनपी/पीएसके/एबीएम