New Delhi, 17 जून . भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने Tuesday को कहा कि एक तरफ जहां कांग्रेस जातिगत जनगणना की मांग करती है. वहीं दूसरी तरफ जब केंद्र Government जातिगत जनगणना कराने के लिए राजी हो जाती है, तो ये लोग उल्टे सीधे सवाल उठाने पर आमादा हो जाते हैं. आखिर यह लोग क्या चाहते हैं. इन लोगों को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
उन्होंने ये बातें समाचार एजेंसी से बातचीत में कांग्रेस की तरफ से जातिगत जनगणना पर सवाल उठाए जाने के संबंध में कही है.
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी के पास कोई काम नहीं है, इसलिए यह अब इधर-उधर की बातें कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस की इन्हीं उल्टी-सीधी बातों की वजह से अब कोई भी इनकी बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं हो रहा है. कांग्रेस के पास मौजूदा समय में कोई काम नहीं रह गया है, इसलिए अब यह इधर-उधर की बातें कर रही है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने जातिगत जनगणना के संबंध में केंद्र Government की तरफ से जारी अधिसूचना को लेकर अपने social media एक्स हैंडल पर पोस्ट किया. अपने पोस्ट में उन्होंने तेलंगाना Government की तरफ से जातिगत जनगणना के संबंध में जारी किए गए अधिसूचना को भी साझा किया.
उन्होंने केंद्र Government की तरफ से जारी अधिसूचना के संबंध में सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें एक बार भी ‘जाति जनगणना’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है, जबकि तेलंगाना Government की तरफ से जारी अधिसूचना में तीन बार ‘जाति जनगणना’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है.
इसी पर अब शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस पार्टी के पास अब कोई काम नहीं बच गया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस को अब India Government पर विश्वास नहीं है, तो फिर किस Government पर विश्वास है?
इसके अलावा, जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने कनाडा पहुंचे Prime Minister Narendra Modi के दौरे पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि Prime Minister ऐसे वक्त में कनाडा गए हैं, जब India ने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. साथ ही India ने पूरे विश्व में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का भी काम किया है. जिसे पूरी दुनिया ने देखा है.
साथ ही, शाहनवाज हुसैन ने इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध की स्थिति को लेकर कहा कि मौजूदा समय में कई भारतीय तेहरान में फंसे हुए हैं, जिसे लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि तेहरान में फंसे भारतीय जल्द से जल्द स्वदेश लौटें.
–
एसएचके/जीकेटी