गढ़वा, 17 जून . झारखंड के गढ़वा में एक महिला ने शादी के 36वें दिन पति के खाने में जहर मिलाकर उसकी जान ले ली. मृत युवक की मां के आवेदन पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी महिला को Monday शाम हिरासत में ले लिया है. उसे आज न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी चल रही है.
First Information Report के अनुसार, गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के बाहोकुंदर गांव निवासी 22 वर्षीय बुद्धनाथ सिंह की शादी छत्तीसगढ़ के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी रघुनाथ सिंह की बेटी सुनीता से 11 मई, 2025 को हुई थी. शादी के बाद ससुराल आने के अगले ही दिन सुनीता अपने मायके लौट गई थी. उसने घरवालों को कह दिया कि उसे पति के रूप में बुद्धनाथ सिंह पसंद नहीं है और वह ससुराल नहीं जाएगी.
वहीं, दोनों परिवारों के लोग यह रिश्ता कायम रखना चाहते थे. इसे लेकर 5 जून को दोनों के परिवारों के बीच पंचायत हुई और इसके बाद सुनीता को लेकर उसका पति बुद्धनाथ अपने घर आ गया. 14 जून को बुद्धनाथ और उसकी पत्नी घूमने के लिए छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज बाजार गए. सुनीता ने बाजार में पति से यह कहकर कीटनाशक खरीदवाया कि फसलों में लग रहे कीड़े को मारने के लिए इसकी जरूरत है.
आरोप है कि 15 जून की रात सुनीता ने पति के खाने में कीटनाशक मिला दिया. अगली सुबह बुद्धनाथ देर तक सोकर नहीं उठा. घरवाले उसे जगाने पहुंचे तो वह मृत पाया गया. इसके बाद मृतक की मां राजमती देवी ने Monday को First Information Report दर्ज कराई. उन्होंने बहू पर जहर मिला खाना देकर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. रंका थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट सामने आने पर मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल, मृतक की मां की शिकायत पर मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
–
एसएनसी/एएस