पीएम मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान मिलना प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय : गजेंद्र सिंह शेखावत

जोधपुर, 17 जून . केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान Prime Minister Narendra Modi को साइप्रस में मिले सर्वोच्च सम्मान पर गर्व व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जब पीएम को कोई देश अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करता है यह 140 करोड़ भारतीयों की क्षमता, संकल्प, जज्बे और हौसले का भी सम्मान होता है.

शेखावत ने कहा कि Prime Minister मोदी ने अपनी कूटनीतिक सूझबूझ और वैश्विक मंच पर प्रभावी उपस्थिति से India का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने विश्व के कोने-कोने में जाकर भारतवासियों के लिए सम्मान अर्जित किया, जो प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय है.

शेखावत ने खालिस्तानी प्रदर्शनों के संदर्भ पर भी बात की. उन्होंने कहा कि कुछ देशों में बसे लोग लंबे समय से ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं. लेकिन India की बढ़ती सामर्थ्य और वैश्विक प्रभाव के बाद विशेषकर पुलवामा और बालाकोट जैसे घटनाक्रमों के बाद India ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वह अपनी धरती पर या बाहर से होने वाले किसी भी षड्यंत्र को बर्दाश्त नहीं करेगा. जैसे-जैसे India की शक्ति और समर्थन बढ़ेगा, ऐसे तत्वों के हौसले पस्त होंगे और वे हाशिए पर चले जाएंगे.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जनगणना में जाति शब्द शामिल न होने पर सवाल उठाए हैं. इस पर शेखावत ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग जानबूझकर या समझ की कमी के कारण अनावश्यक प्रतिक्रियाएं देते हैं. ऐसी टिप्पणियों पर गंभीरता से जवाब देने की आवश्यकता नहीं है.

वहीं, कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा के Chief Minister और नेताओं की फोन टैपिंग के आरोपों पर शेखावत ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने खुद Government में रहते हुए टेलीफोन टैपिंग जैसे कृत्यों को अंजाम दिया, उनके पास अब इस तरह के आधारहीन आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस नेताओं को पहले अपने आचरण पर आत्ममंथन करना चाहिए. Rajasthan में कांग्रेस नेताओं को ऐसी बेबुनियादी बातें करने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

एकेएस/एएस