Patna, 17 जून . Prime Minister Narendra Modi 20 जून को बिहार पहुंचेंगे. पीएम मोदी का इस साल ये चौथा दौरा होगा. पीएम मोदी बिहार के सीवान में एक बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और राज्य को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे. Prime Minister मोदी के इस अहम दौरे से पहले Tuesday को सम्राट चौधरी ने बिहार के लोगों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
उपChief Minister सम्राट चौधरी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए साझा एक वीडियो संदेश में कहा, “मैं सभी लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि देश के Prime Minister Narendra Modi 20 जून को सीवान आ रहे हैं. आपसे आग्रह है कि लाखों की संख्या में जुटें. बिहार के विकास में देश के Prime Minister मोदी का आशीर्वाद मिल रहा है. लोगों से अपील है कि आप लोग इसका लाभ उठाने की कोशिश करें.”
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, “नगर विकास के क्षेत्र में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन Prime Minister Narendra Modi करेंगे. इसके साथ कई ऐसी योजनाएं हैं, जो बिहार को समर्पित करने का काम पीएम मोदी करेंगे, उसमें सभी लोग आएं. बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.”
सम्राट चौधरी ने फिर से बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि “आप सभी लोग लाखों की संख्या में जुटकर पीएम Narendra Modi की बातों को सुनने का काम करें.”
बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी Tuesday को पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे. दिलीप जायसवाल ने खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने सीवान में एनडीए के नेताओं की एक बैठक भी बुलाई है. उन्होंने 16 जून को सीवान के सुपौली में भी पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
बता दें कि इस कार्यक्रम में Prime Minister हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे.
–
डीसीएच/केआर