प्रयागराज, 16 जून . Prime Minister Narendra Modi के कनाडा दौरे का वहां के खालिस्तानी समर्थक विरोध कर रहे हैं. इस संदर्भ में हालिया विवादित वायरल वीडियो की प्रयागराज के श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने Monday को निंदा की. साथ ही उन्होंने India में हर जगह सिख समाज को ऊंचा दर्जा मिलने की बात कही.
हरजिंदर सिंह ने कहा कि कनाडा में इस गैर-सिख घटना को देखकर सिख समुदाय बहुत परेशान और शर्मिंदा है, जहां बच्चे इस तरह की नफरत फैला रहे हैं, वह भी उस नेता के खिलाफ जिसने लगातार सिख धर्म के लोकाचार के प्रति गहरा सम्मान दिखाया. India में सिख समुदाय Prime Minister मोदी द्वारा किए गए हर काम की तारीफ करता नजर आ रहा है.
हरजिंदर सिंह ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए वायरल वीडियो की निंदा की. उन्होंने कहा, “आज हिंदुस्तान में सिख समाज का कितना बड़ा योगदान है, हमारे गुरुओं ने इस देश के लिए, इस धरती के लिए बलिदान दिया है. उन्होंने ऐसा क्यों किया था, यह दिन देखने को लिए? मेरे ख्याल से ऐसा नहीं था.”
उन्होंने कहा, “छोटे बच्चों को हम अलगाववाद की चीजें सिखाएंगे, बताएंगे, वह कहां तक सही है. लेकिन कनाडा में इस तरह की चीजें हो रही हैं, जो बिल्कुल निंदनीय हैं. वहीं, हिंदुस्तान का कोई भी सिख, कोई बड़ा, कोई बच्चा, कोई बुजुर्ग, इस तरह के अलगाववाद के बारे में नहीं सोचता है. न ऐसी कोई धारणा रखता है. न ही हम अपने बच्चों को इस तरह की सीख देते हैं, न ही देश को विभाजित करने के बारे में सोचते हैं. आज India में हर जगह पर सिख समाज को ऊंचा दर्जा दिया जा रहा है.”
उल्लेखनीय है कि कनाडा में सिख समुदाय के बच्चों द्वारा पीएम मोदी की प्रतिमा और तिरंगे का अपमान किए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी India के सिख समाज समेत चारों तरफ निंदा हो रही है.
–
एससीएच/एकेजे