लुधियाना, 16 जून . रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने Monday को लुधियाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) और उसके नेताओं पर जुबानी हमला किया. उन्होंने पंजाब सरकार की बिजली नीति में हुए हालिया विवाद पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि यह बदलाव पारदर्शिता की कमी को दर्शाता है और इससे लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
बिट्टू ने Monday को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अब स्पष्ट नहीं है कि जिनकी जरूरतें कम हैं, उन्हें कितना बिल मिलेगा और जिनकी जरूरतें ज्यादा हैं, उन्हें क्या फायदा होगा. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी व्यवस्था में आम आदमी को कैसे राहत मिलेगी.
राज्यसभा सदस्य एवं आप प्रत्याशी संजीव अरोड़ा पर भी उन्होंने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि संजीव अरोड़ा केंद्र सरकार से फंड लेकर विकास कार्य करवा रहे हैं, लेकिन श्रेय अपनी पार्टी को दे रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि जब कार्य केंद्र सरकार की मदद से हो रहे हैं, तो आप इसके लिए वाहवाही क्यों लूट रही हैं?
हलवारा एयरपोर्ट का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट पूरी तरह से केंद्र सरकार के फंड से तैयार हुआ है, लेकिन आप इसे भी अपना कारनामा बताने में लगी हैं. खुद संजीव अरोड़ा यह स्वीकार कर चुके हैं कि एयरपोर्ट केंद्र के पैसे से बना है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि संजीव अरोड़ा राज्यसभा सदस्य होते हुए केंद्र से पैसे मांग सकते हैं, तो बतौर विधायक उन्हें Chief Minister से पैसे मांगने पड़ेंगे जो उन्हें शायद ही मिलें.
रवनीत बिट्टू ने हलवारा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए कांग्रेस नेता डॉ. अमर सिंह को श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह उस समय क्षेत्रीय विकास के चेयरमैन और कांग्रेस सरकार का हिस्सा थे. उन्हीं के प्रयासों से यह प्रोजेक्ट संभव हुआ.
बलवंत सिंह रामूवालिया के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए बिट्टू ने कहा कि वह एक दलबदलू नेता हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रामूवालिया ने 2024 के Lok Sabha चुनाव में कांग्रेस की मदद की थी, लेकिन आज वह किसी और पार्टी में हैं, और कल किसी और में होंगे.
शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के बीच संभावित गठबंधन पर पूछे गए सवाल पर बिट्टू ने कहा कि ऐसा कोई गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि 2026 तक अकाली दल के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हो जाएंगे. इसका कारण यह है कि अब कोई भी नेता सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व को स्वीकार नहीं कर रहा है.
–
पीएसके/एकेजे