सिख समाज से माफी मांगें रेखा गुप्ता : आप नेता जरनैल सिंह

दिल्ली, 16 जून . आम आदमी पार्टी के नेता जरनैल सिंह ने दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता की करतारपुर साहिब पर की गई टिप्पणी की निंदा की है और मांग की है कि उन्हें सिख समाज से माफी मांगनी चाहिए.

जरनैल सिंह ने समाचार एजेंसी से कहा, “उपचुनाव में प्रचार के लिए कोई भी दल या नेता जा सकता है, यह उनका हक है. लेकिन, दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने वहां जाकर हमारे पवित्र धार्मिक स्थल करतारपुर साहिब के लिए जिन शब्दों का उपयोग किया, वे अपमानजनक हैं. सिख समाज और वे लोग जो गुरु नानक साहब के प्रति श्रद्धा रखते हैं, उन्हें ठेस पहुंची है.”

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अप्रत्यक्ष रूप से बार-बार यह बता रही है कि सिखों के बारे में उसकी क्या सोच है. भाजपा और दिल्ली Government की तरफ से अब तक कोई खेद प्रकट नहीं किया गया है. दिल्ली Government में भी एक सिख मंत्री हैं, लेकिन उन्होंने भी Chief Minister से इस मामले पर खेद जताने का दबाव नहीं बनाया है. उन्हें इतना तो पता होना ही चाहिए कि धार्मिक स्थलों के नामों के उच्चारण कैसे किए जाते हैं.

जरनैल सिंह ने कहा कि सिखों के दिल में उस स्थल के लिए बड़ा सम्मान है. Chief Minister को सिख इतिहास की जानकारी नहीं है. धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी नहीं है. दिल्ली में आप लंबे समय से रह रही हैं. दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता है कि सिखों के धार्मिक स्थलों को किस तरह से संबोधित किया जाता है. कोई बंगला साहिब जाता है तो गुरुद्वारा बंगला साहिब बोलते हैं. इससे आपकी श्रद्धा और मानसिकता झलकती है. हम रेखा गुप्ता से माफी मांगने का आग्रह करते हैं. अगर वह ऐसा नहीं करती हैं तो हमारे समाज के प्रति उनकी क्या धारणा है, यह जाहिर हो चुकी है.

रेखा गुप्ता ने पंजाब दौरे के दौरान करतारपुर साहिब के प्रति जिस तरह संबोधन किया, उसे लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

जरनैल सिंह ने दिल्ली की रेखा गुप्ता Government पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी Government में दिल्ली के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी, बिजली समय से नहीं आ रही. पार्कों में एंट्री के लिए पैसे लिए जा रहे हैं, लोगों के व्यापार चौपट किए जा रहे हैं. भाजपा ने जो वादे दिल्ली वालों से चुनाव के पहले किए थे, उन्हें पूरा करने में विफल रही है.

पीएके/एकेजे