लालू यादव अहंकारी नेता, बिहार की जनता सबक सिखाएगी : अर्जुन राम मेघवाल

बीकानेर, 16 जून . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो के साथ वायरल वीडियो पर सियासी बवाल जारी है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने Monday को उनकी आलोचना की और दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस कृत्य के लिए बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाने वाली है.

दरअसल, social media पर लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन की कई फोटो और वीडियो वायरल हुई थीं, जिसमें से एक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लालू यादव को संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो भेंट की थी. उस दौरान लालू यादव कुर्सी पर बैठे थे और उनका पैर टेबल पर था. अंबेडकर की तस्वीर के सामने पैर रखने के बाद से सियासी बयानबाजी तेज है.

प्रदेश की एनडीए Government उन पर हमलावर है और लालू यादव के इस कृत्य को बाबा साहेब का अपमान बता रही है.

अब Union Minister अर्जुन राम मेघवाल ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “लालू प्रसाद यादव का 11 जून को जन्मदिन था. उस दिन कोई बाबा साहेब की मूर्ति उन्हें भेंट देने आता है, लेकिन वो अहंकार में यह भूल गए कि संविधान को लागू हुए 75 साल होने पर उनके सम्मान में लोग बाबा साहेब की मूर्ति भेंट दिए. दलितों और पिछड़ों के मसीहा बाबा साहेब का अपमान करते हैं और अहंकार की मुद्रा में बैठे हैं और तो और इस पर वो माफी भी नहीं मांग रहे हैं. इससे उनका दोहरा चरित्र नजर आता है, ऐसे अहंकारी नेता को बिहार की जनता सबक सिखाने वाली है.”

जल संरक्षण का संदेश देते हुए अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “वंदे गंगा जल संरक्षण पखवाड़ा चल रहा है. यह कार्यक्रम जल संरक्षण के लिए जन जागृति फैलाने, जल का महत्व समझाने के लिए आयोजित किया गया है. जितने भी नागरिक आए हैं, उन्होंने पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया है. हम पानी बचाएंगे, पेड़ों की रक्षा करेंगे, जिससे पर्यावरण बचा रह सके. हर व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए.”

एससीएच/एबीएम