लालू यादव को अपनों के अलावा कोई और नहीं मिलता : गिरिराज सिंह

Patna, 16 जून . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के ‘जमाई आयोग’ बनाए जाने वाले बयान पर Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि राजद एक परिवार की पार्टी है. राजद की यही हालत है कि चोर चोरी के खिलाफ बोल रहा है.

Union Minister ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लालू यादव को कोई यादव परिवार नहीं मिला था, जो उनकी जगह पर Chief Minister हो, उन्हें अपनी पत्नी ही मिली थी. लालू यादव की कोई बेटी एमपी बनी, कोई चुनाव लड़ी. कोई बेटा उपChief Minister बना. यह पूरी तरह परिवार की पार्टी है और आज वह दूसरे के खिलाफ बोल रहे हैं.

राजद अध्यक्ष लालू यादव के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के अपमान किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि दलितों के प्रति लालू यादव का असली चेहरा निकलकर सामने आया है.

उन्होंने कहा, “बाबा साहेब को पूरे देश में भगवान के तौर पर पूजा जाता है, लेकिन लालू यादव ने अहंकार के कारण बाबा साहेब का अपमान किया है और पैर के नीचे कुचलने का काम किया है. इसके लिए आपको देश के दलितों से माफी मांगनी पड़ेगी. माफी ही नहीं, प्रायश्चित करना पड़ेगा. प्रायश्चित ही नहीं, गंगा के किनारे जाकर बालू-गोबर खाकर गंगाजल से प्रायश्चित करें. अगर हिंदू धर्म में भरोसा नहीं है तो फुलवारीशरीफ चले जाएं और वहां भी प्रायश्चित करें.”

उल्लेखनीय है कि लालू यादव के 78वें जन्मदिन समारोह का एक वीडियो वायरल होने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया. इस वीडियो में लालू यादव के पैर के पास भीमराव अंबेडकर की तस्वीर ले जाकर उनके समर्थक ने फोटो खिंचवाई. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने Sunday को विरोध प्रदर्शन किया था और Patna में आयकर गोलंबर पर लालू यादव का पुतला फूंका था.

एमएनपी/डीएससी