साइप्रस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी, अब तक 23 देश कर चुके हैं सम्मानित

New Delhi, 16 जून . Prime Minister Narendra Modi को Monday को साइप्रस ने अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III’ से सम्मानित किया. साइप्रस के President निकोस क्रिस्टोडोलाइड्स ने उन्हें यह सम्मान दिया. पीएम मोदी ने साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार को 140 करोड़ भारतवासियों को समर्पित किया.

खास बात यह है कि साल 2014 में Narendra Modi के Prime Minister बनने के बाद से उन्हें अब तक 23 देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज चुके हैं, जो दुनिया के तमाम देशों के साथ India के बढ़ते संबंधों को भी दर्शाता है.

इससे पहले, अप्रैल 2025 में श्रीलंका ने Prime Minister मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान ‘मित्र विभूषण’ से नवाजा था. President अनुरा कुमारा दिसानायके ने उन्हें यह सम्मान दिया था.

मार्च 2025 में मॉरीशस ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ (जीसीएसके) से सम्मानित किया था.

मार्च 2025 में Prime Minister Narendra Modi को कोविड-19 महामारी के दौरान उनके रणनीतिक नेतृत्व और बहुमूल्य सहायता के लिए प्रतिष्ठित ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ से सम्मानित किया गया.

साल 2024 में पीएम मोदी को कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ और गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया.

डोमिनिका ने 21 नवंबर 2024 को कोविड-19 महामारी के दौरान कैरेबियाई राष्ट्र को दी गई मदद में India के योगदान और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने के उनके समर्पण के लिए Prime Minister मोदी को देश के सर्वोच्च पुरस्कार ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया.

Prime Minister मोदी को 2024 में ही नाइजीरिया के सर्वोच्च सम्मान, ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ (जीसीओएन) पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

9 जुलाई 2024 को Prime Minister मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल द फर्स्ट-कॉल’ से सम्मानित किया गया.

पिछले साल 22 मार्च को Prime Minister मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया गया था. वह वहां के इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान को पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष बने थे.

साल 2023 में फिजी में पीएम मोदी को ‘कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया गया. इसके अलावा पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे ने पीएम मोदी को मई 2023 में ‘ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’ से सम्मानित किया. यह पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च सम्मान है.

जून 2023 में पीएम मोदी को मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ नाइल’ से सम्मानित किया गया.

पीएम मोदी को 13 जुलाई 2023 को फ्रांस के सर्वोच्च पुरस्कार ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया. वहीं, 25 अगस्त 2023 को ग्रीस में पीएम मोदी को ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया.

वहीं, 2020 में पीएम मोदी को अमेरिका ने यूनाइटेड स्टेट आर्म्ड फोर्सेस अवॉर्ड ‘लीजन ऑफ मेरिट’ से सम्मानित किया था.

साल 2019 में पीएम मोदी को बहरीन द्वारा ‘किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’, उसी साल मालदीव ने ‘ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’, रूस ने ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू’ और यूएई ने ‘ऑर्डर ऑफ जायद अवॉर्ड’ से सम्मानित किया था.

साल 2018 में पीएम मोदी ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन’ अवॉर्ड से सम्मानित हुए थे. जबकि, अप्रैल 2016 में सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘किंग अब्दुल अजीज सैश’ से पीएम मोदी को सम्मानित किया गया था.

साल 2016 में पीएम मोदी को अफगानिस्तान द्वारा ‘स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

इसके अलावा पीएम मोदी को दुनिया भर के प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिसमें ‘सोल शांति पुरस्कार’ शामिल है. यह सोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है. Prime Minister मोदी को 2018 में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

पीएम मोदी को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान ‘संयुक्त राष्ट्र चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया गया. इसके साथ ही 2019 में प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड से Prime Minister मोदी को सम्मानित किया गया था. 2019 में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा पीएम मोदी को स्वच्छ India अभियान के लिए ‘ग्लोबल गोलकीपर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि 2021 में कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स सीएआरए द्वारा ‘ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवॉर्ड’ भी पीएम मोदी को दिया गया था.

एकेजे/