पीएम मोदी बेखौफ कनाडा गए, जहां से उन्हें धमकियां मिलती थीं : एमएस बिट्टा

New Delhi, 16 जून . Prime Minister Narendra Modi जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनाडा के दौरे पर गए हैं. ‘ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट’ के अध्यक्ष एम.एस. बिट्टा ने Monday को कहा कि Prime Minister देशहित में कनाडा गए हैं. वह बेखौफ होकर ऐसे देश में गए हैं, जहां से उन्हें मारने की धमकियां दी जाती रहीं हैं.

बिट्टा ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, “मुझे India के पूरे सिख समुदाय से शिकायत है. जब हमारे Prime Minister को विदेश में गाली दी जाती है तो पूरा समुदाय चुप क्यों रहता है?”

उन्‍होंने कहा कि Prime Minister दी योगी हैं और राष्ट्र को बचाने के लिए अपना धर्म भी निभा रहे हैं. जी-7 सम्‍मेलन में शामिल होना अलग बात है, पर उस गढ़ में जाना जहां पर उनकी जिंदगी के लिए चुनौतियां हैं, बड़ी बात है. पीएम किसी और मंत्री को इस सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए भेज सकते थे, लेकिन वह खुद इस सम्‍मेलन में आतंकवाद का मुद्दा उठाएंगे. ऐसे में हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है.

उन्‍होंने कहा कि कनाडा की धरती से कई वर्षों से Prime Minister Narendra Modi और गृह मंत्री अमित शाह को बार-बार जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं. Prime Minister कफन बांधकर अपने देश के लिए बगैर किसी खौफ से उस गढ़ में जा रहे हैं, जहां आईएसआई के एजेंट और खालिस्‍तानी हैं. यह सब पाकिस्‍तान से पैसों पर पलने वाले एजेंट हैं.

बिट्टा ने कहा कि कनाडा में तिरंगे का अपमान, हनुमान मंदिर और हिंदू धर्म के लोगों पर हमला किया जाता रहा है. ये लोग सिर्फ खौफ फैला रहे थे, वह अब समाप्‍त हो गया है. पीएम मोदी के कनाडा जाकर सम्‍मेलन में भाग लेने से पंजाब में खालिस्‍तान का नारा लगाने वाले और पाकिस्‍तान के एजेंटों की आंखें खुलेंगी. उन्‍होंने कहा कि Prime Minister खालिस्‍तानियों के गढ़ में चले गए हैं. अब खालिस्‍तानियों के सुधरने की बारी है.

एएसएच/एकेजे