New Delhi, 16 जून . केंद्रीय वाणिज्य एवं व्यापार मंत्री पीयूष गोयल ने Monday को कहा कि जम्मू-कश्मीर से प्रीमियम चेरी की पहली वाणिज्यिक खेप सऊदी अरब और यूएई के लिए रवाना हो रही है.
social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में Union Minister ने कहा कि ‘चेरी किसानों’ के लिए एक बड़ा बाजार खुल गया है और अब उन्हें उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा.
Union Minister गोयल ने पोस्ट किया, “बहुत खुशी की बात है. जम्मू-कश्मीर से प्रीमियम चेरी की पहली वाणिज्यिक खेप सऊदी अरब और यूएई के लिए रवाना हुई है.”
उन्होंने कहा, “हमारे चेरी किसानों के लिए एक बड़ा बाजार खुल गया है, जिन्हें अब अपनी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा.”
Union Minister ने आगे कहा कि मोदी Government India को प्रीमियम एग्री-प्रोडक्ट के ग्लोबल सप्लायर के रूप में स्थापित करने के लिए लॉजिस्टिक्स संबंधी कमियों को दूर कर रही है.
उन्होंने कहा, “वोकल फॉर लोकल’ के लिए यह एक बड़ी जीत है.”
Government लॉजिस्टिक्स से जुड़ी बाधाओं को दूर करने और भारतीय कृषि और प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट के लिए बाजार पहुंच बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
Union Minister गोयल ने अप्रैल में अमेरिका में भारतीय भगवा किस्म के अनार की पहली वाणिज्यिक समुद्री खेप की सुविधा के लिए कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के प्रयासों की सराहना की थी.
इससे किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उत्पादों की बढ़ती वैश्विक मांग का लाभ उठाने के नए अवसर पैदा होंगे.
लगभग 14 टन वजन वाले भारतीय अनार के 4,620 बक्सों की पहली समुद्री खेप Maharashtra के अहिल्यानगर से प्रस्थान के पांच सप्ताह के भीतर मार्च के दूसरे सप्ताह में न्यूयॉर्क पहुंची.
अमेरिका में इस खेप का उत्साह के साथ स्वागत किया गया.
साथ ही, अनार के आगमन की गुणवत्ता को उत्कृष्ट बताया गया और ग्राहक भारतीय भगवा किस्म के अनार की विजुअल अपील और खाने की बेहतरीन गुणवत्ता से मोहित हो गए.
वाणिज्य मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस खेप के आने से यह संकेत मिलता है कि ‘भारतीय अनार’ प्रतिस्पर्धी अमेरिकी बाजार में पसंदीदा विकल्प बन सकते हैं.
–
एसकेटी/