New Delhi, 16 जून . हांगकांग से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान को Monday को तकनीकी समस्या आने के कारण बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा.
सूत्रों ने पुष्टि की है कि एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 315, विमान बोइंग 787- ड्रीमलाइनर हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भर चुका था और बीच रास्ते में ही तकनीकी समस्या का पता चला.
विमान सुरक्षित रूप से हांगकांग वापस लौट चुका है और किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि, तकनीकी समस्या की वास्तविक प्रकृति का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.
एयर इंडिया की ओर से फिलहाल अभी तक इस घटना को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब भारतीय विमानन क्षेत्र पहले से ही चुनौतियों का सामना कर रहा है. पिछले सप्ताह 12 जून को Ahmedabad में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में 241 यात्रियों की जान चली गई थी. इस दुर्घटना में गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी का भी निधन हो गया था.
242 लोगों को लंदन लेकर जा रहा यह विमान दोपहर 1.39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद Ahmedabad के एक मेडिकल कॉलेज कॉम्प्लेक्स में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में केवल 1 यात्री की ही जान बच सकी.
एकमात्र जीवित बचे भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विश्वाश कुमार रमेश का अभी इलाज चल रहा है.
इस दुर्घटना में विमान में मौजूद लोगों के अलावा, लगभग 29 लोगों की मौत की खबर है, जिनमें पांच एमबीबीएस छात्र भी शामिल हैं.
एयर इंडिया ने Sunday को उड़ान संख्या एआई-171 की दुखद दुर्घटना के बाद केंद्र और गुजरात सरकार के सहयोग के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया.
इस बीच, Ahmedabad विमान हादसे की जांच चल रही है. जांच के तहत अब दूसरा ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया है. कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर), जिसे आमतौर पर दूसरा ब्लैक बॉक्स कहा जाता है. उसे मलबे के कॉकपिट भाग से निकाल लिया गया है.
–
एसकेटी/