मथुरा हादसा: 6 मकान गिरने का मामला, एक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मथुरा, 16 जून . उत्तर प्रदेश के मथुरा में 6 मकान ढहने की घटना में पुलिस ने First Information Report दर्ज कर ली है. मथुरा के जिलाधिकारी सीपी सिंह ने खुद इसकी जानकारी दी और कहा कि पीड़ित परिवारों की मदद की जा रही है. Sunday को मथुरा के गोविंदनगर थाना इलाके में एक टीले पर बने मकान ढहने से 3 लोगों की मौत हुई थी.

मथुरा के जिलाधिकारी सीपी सिंह ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि Sunday की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी. 35 वर्षीय व्यक्ति के अलावा दो बच्चियों की मौत हुई थी. इस प्रकरण को लेकर First Information Report कराई गई है.

उन्होंने बताया कि मदद के तौर पर पीड़ित परिवारों को प्रशासन ने सहायता प्रदान की और उन्हें शेल्टर उपलब्ध कराए गए. पीड़ितों को अन्य मदद भी दिलाई जा रही है. रेस्क्यू लगभग पूरा हो चुका है. बरसात की वजह से घटनास्थल पर मलबे को नहीं हटाया गया है.

आरोप है कि टीले पर अवैध रूप से खुदाई का काम चल रहा था. एक व्यक्ति दीवार बनाते समय टीले पर मिट्टी हटा रहा था. इसी बीच अचानक ऊपर बने मकान ढह गए. घटना के बाद आरोपी के खिलाफ लोगों में आक्रोश दिखा. महिलाओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया.

हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर गईं. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया गया. बाद में 3 शव बरामद हुए.

घटना को लेकर स्थानीय विधायक श्रीकांत शर्मा ने दुख जताया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी.

श्रीकांत शर्मा ने “एक्स” पर एक पोस्ट में लिखा, “मथुरा के कच्ची सड़क क्षेत्र के शाहगंज दरवाजा में मकानों के ढहने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. हम सभी शोक की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं. इस हृदयविदारक हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इस दुखद घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.”

डीसीएच/केआर