बिहार : राजद के ‘जमाई आयोग’ गठन की मांग पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने किया पलटवार

पटना, 16 जून . बिहार में आयोगों के गठन पर प्रदेश की सरकार पर विपक्ष हमलावर है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने तो Chief Minister नीतीश कुमार से बिहार में ‘जमाई आयोग’ के गठन की मांग कर दी है. तेजस्वी की इस मांग पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने डॉ. भीमराव अंबेडकर अपमान किया, वह पहले इसके लिए माफी मांगे.

तेजस्वी यादव बिहार में जमाई आयोग की मांग कर रहे हैं. इस सवाल पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन से संबंधित वायरल वीडियो का जिक्र किया.

उन्होंने मीडिया से कहा कि लालू प्रसाद यादव के परिवार ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. वे दूसरी बातें करके मामले को टालने की कोशिश कर रहे हैं. जैसा कि मैंने कहा कि अगर मैं बोलूंगा तो मेरी बात ज्यादा चुभेगी, लेकिन दलितों के मसीहा और हमारे संविधान के निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के बारे में गुमराह करने की कोशिश न करें. लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने अंबेडकर का अपमान किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्हें पहले माफी मांगनी चाहिए. इसके बाद हम जमाई आयोग के गठन पर बोलेंगे.

दरअसल, बिहार सरकार में आयोगों के गठन पर तेजस्वी यादव ने Sunday को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर State government से तीखे सवाल पूछे. उन्होंने कुछ आयोगों में नेताओं के रिश्तेदारों को जगह दिए जाने पर सवाल उठाए. तेजस्वी यादव ने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार की अचेत अवस्था के कारण संविधान विरोधी, आरक्षण विरोधी, मुस्लिम विरोधी एवं बहुजन विरोधी लोगों ने Chief Minister सचिवालय पर कब्जा कर लिया है. कोई अपने बेटे को, कोई दामाद को, कोई पत्नी को, तो कोई रिश्तेदार को रेवड़ी की तरह पद बांट रहा है. ठेके बांट रहा है. अब तो बिहार की जनता ही कह रही है कि एक समर्पित “जमाई आयोग” के साथ-साथ Chief Minister के खास टायर्ड-रिटायर्ड अधिकारियों की पत्नियों के लिए भी ‘विशेष व्यवस्था आयोग’ बना देना चाहिए ताकि हर प्रकार से बिहार को लूटा जा सके.

वहीं, केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “हां, यह बहुत दुखद है. पिछले दिनों मौसम खराब रहा, जिसके कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. हम अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.”

डीकेएम/एएस