Mumbai , 16 जून . एनसीपी-शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे और दौंड के बीच लोकल ईएमयू ट्रेन शुरू करने की मांग की है. दौंड-पुणे के बीच चलने वाली शटल डीईएमयू में आग लगने की घटना के बाद उन्होंने social media प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी बात कही.
सुप्रिया सुले ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “पुणे और दौंड के बीच सैकड़ों यात्री नियमित रूप से यात्रा करते हैं, लेकिन इन यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन दोनों स्टेशनों के बीच चलने वाली ‘डेमू और मेमू’ की यात्रा अक्सर देरी से होती है. इस वजह से यात्रियों को पुणे में अपने कार्यस्थल पर पहुंचने में बहुत देर हो जाती है. हाल के दिनों में ये चीजें लगातार हो रही हैं, जिसके कारण कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है.”
अपनी पोस्ट में सांसद ने लिखा, “यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक सुविधाजनक और समयबद्ध बनाने के लिए लोनावला-पुणे ईएमयू लोकल सेवा की तरह दौंड-पुणे के बीच एक उपनगरीय ईएमयू लोकल सेवा शुरू करना जरूरी है. पिछले कई सालों से नियमित यात्रियों की ये मांग है और रेलवे विभाग को उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. इसे ध्यान में रखते हुए मैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध करती हूं कि वो दोनों स्टेशनों के बीच उपनगरीय ईएमयू लोकल सेवा शुरू करने के लिए निर्देश दें.”
बता दें कि Monday सुबह पुणे और दौंड के बीच चलने वाली एक ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली थी. ट्रेन दौंड से पुणे की तरफ जा रही थी और इसी दौरान एक कोच में अचानक आग लग गई. इससे बोगी में अफरातफरी मच गई थी. आग ने जल्द ही कोच के एक अन्य हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत एक्शन लिया और आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
–
डीसीएच/केआर