New Delhi, 16 जून . पुणे जिले में Sunday को इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढह गया. इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई. राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के नेता मलूक नागर ने हादसे को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि Government इस मामले को लेकर संवेदनशील है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
Monday को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान आरएलडी नेता मलूक नागर ने कहा, “पुणे में पुल ढहना बहुत ही दुखद है. पुल की एक्सपायरी डेट डिक्लेयर हो गई थी, किसी को वहां जाना नहीं चाहिए था. सवाल कई उठते हैं. जैसे- पुल पर बैरिकेड बंद क्यों नहीं किया गया था, उस वक्त कोई व्यक्ति क्यों नहीं था जो जाने से उन लोगों को रोकता? इन तमाम पहलुओं पर जांच चल रही है. Government बहुत संवेदनशील है, इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
Ahmedabad विमान दुर्घटना पर विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि Government हर पक्ष का बहुत बारीकी से जांच कर रही है. विदेशी टीम के साथ भारतीय टीम भी इस पर काम कर रही है. विमान में ईंधन डालने से लेकर उड़ान तक की पूरी जांच की जाएगी, हर खामी पर बारीकी से नजर रखी जाएगी. यह एक स्टडी केस होगा.
वहीं, उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि कहीं कोई डील जरूर हो रही है. इस मामले को लेकर Government संवेदनशील है और हर मुद्दे पर हर जगह बारीकी से उस पर काम चल रहा है.
Prime Minister Narendra Modi के साइप्रस के दौरे पर कहा है कि Prime Minister Narendra Modi Pakistan को बेनकाब करने जा रहे हैं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत Pakistan के आतंकी ठिकानों को तबाह किया है. इस हमले में Pakistan के एयरबेस और डिफेंस सिस्टम नष्ट हो गए हैं. Pakistan की पोल खोलने के लिए विदेशों में डेलिगेशन भेजे गए. उसी क्रम में Prime Minister Narendra Modi दुनिया के सामने इन चीजों को रखेंगे.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में Mumbai में 26/11 हमला हुआ तो वह चुप बैठी रही. कांग्रेस ने Pakistan को आर्थिक मदद भी दी थी.
India की अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज India दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन गई है. 2004-14 के बीच में तत्कालीन Prime Minister मनमोहन सिंह ने कहा था कि 2040 तक हम चौथे नंबर पर आ जाएंगे, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में इतनी जल्दी हम चौथे नंबर पर आ गए. India का लक्ष्य पूरी दुनिया के सामने Pakistan के मंसूबों को बेनकाब करना है और ये बताना है कि Pakistan उग्रवाद को बढ़ाता है.
–
एएसएच/केआर