राजकोट, 16 जून . Ahmedabad विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वालों में गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी का नाम भी शामिल था. विजय रूपाणी की सोसायटी में रहने वाले पड़ोसियों ने उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए अपनी भावनाएं साझा की. पड़ोसियों ने कहा कि विजय रुपाणी हमारे लिए केवल एक नेता नहीं थे, बल्कि हमारे परिवार के सदस्य की तरह हमारे साथ खड़े रहते थे और हर मुसीबत में हमारी सहायता करते थे. वह हमेशा याद किए जाएंगे. उनका जाना दुखद है.
विजय रूपाणी की सोसायटी में रहने वाली बिनलबेन शाह ने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया, “विजय रूपाणी हमारे लिए कोई Chief Minister या नेता नहीं थे. वे हमारी सोसायटी के एक सामान्य सदस्य की तरह रहते थे. उनका स्वभाव इतना सरल था कि वे हर किसी के साथ घुलमिल जाते थे. मैं पिछले 35 साल से यहां रह रही हूं. लेकिन, मैंने कभी उन्हें गुस्सा करते या किसी से ऊंची आवाज में बात करते नहीं देखा. वे हर त्योहार को बड़े उत्साह से मनाते थे. चाहे कोई भी उत्सव हो, वे उसमें शामिल होते और हमारे साथ खुशियां बांटते. कई बार तो वे हमारे साथ खाना भी खाते थे. उनके जैसा इंसान मिलना मुश्किल है.”
इसी तरह, उनकी पड़ोसी किरणबेन शाह ने भावुक होते हुए कहा, “हमें अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि विजय रूपाणी अब हमारे बीच नहीं हैं. उनके जाने का दुख हमें हमेशा रहेगा. वे हमारे घर एक आम इंसान की तरह आते थे. उनमें कभी Chief Minister जैसा कोई घमंड नहीं था. वे हमारे साथ खाना खाते रहते थे. जब भी वे बीमार पड़ते, मेरे पिता से कहते, ‘आपका बनाया नाश्ता मेरे लिए दवा की तरह है.’ उनकी ये सादगी और अपनापन हमें हमेशा याद रहेगा. अब हमारे पास बस उनकी मीठी यादें ही बाकी हैं.”
बता दें कि गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी का Monday को राजकोट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहर में शोक की लहर छाई हुई है और उनके अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उनका अंतिम संस्कार आज शाम चार बजे होगा.
–
एसएचके/एएस