जी 7 सम्मेलन: पीएम मोदी के आगमन पर कनाडा में बसे भारतीय उत्साहित

कैलगरी, 16 जून . India के Prime Minister Narendra Modi के जी-7 शिखर सम्मेलन 2025 के लिए कनाडा के कैलगरी दौरे को लेकर कनाडा में बसे भारतीय समुदाय में जबरदस्त उत्साह और खुशी का माहौल है. कनाडा में रहने वाले भारतीयों ने इस यात्रा को अपनेपन और गर्व का प्रतीक बताया है.

समाचार एजेंसी से बातचीत में कनाडा में रहने वाली काजल चावला और शिल्पी जैन ने इस दौरे के महत्व और India की प्रगति पर अपने विचार साझा किए. काजल चावला ने कहा कि पीएम मोदी का कैलगरी आना उनके लिए गर्व का क्षण है.

उन्होंने बताया कि कनाडा में रहते हुए भी उन्हें इस बात की खुशी है कि India को जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है. यह India की वैश्विक साख को दर्शाता है.

काजल ने कहा, “मोदी जी की वजह से ही यह संभव हुआ है. कुछ समय पहले भारत-कनाडा संबंधों में तनाव था, लेकिन नए कनाडाई Prime Minister द्वारा पीएम मोदी को निमंत्रण देना और उनके द्वारा इसे स्वीकार करना एक सकारात्मक कदम है.”

उन्होंने उम्मीद जताई कि यह दौरा दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा. काजल ने India को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर भी खुशी व्यक्त की.

उन्होंने कहा, “पहले India को एक अविकसित देश के रूप में देखा जाता था, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में India अब एक उभरता हुआ और विकसित देश बन रहा है. यह प्रगति न केवल India के लिए, बल्कि कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए भी गर्व की बात है.”

उन्होंने कहा कि India की यह उपलब्धि और दोनों देशों के बीच बेहतर होते संबंध कनाडा में बसे भारतीय समुदाय को और आत्मविश्वास दे रहे हैं.

वहीं, शिल्पी जैन ने इस दौरे को लेकर अपनी खुशी को बयां करते हुए कहा, “मोदी जी का कनाडा आना ऐसा लगता है जैसे कोई अपना हमारी धरती पर आ रहा हो. हम बहुत उत्साहित और खुश हैं.”

उन्होंने नए कनाडाई Prime Minister द्वारा पीएम मोदी को निमंत्रण देने को एक सकारात्मक संकेत बताया. शिल्पी ने कहा कि यह दौरा भारत-कनाडा संबंधों को बेहतर करने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच व्यापार और व्यवसाय को भी बढ़ावा देगा. इससे कनाडा में रहने वाले भारतीयों को भी सुरक्षा और गर्व का अनुभव होगा.

शिल्पी ने India की आर्थिक प्रगति पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, “जब हम कनाडा आए थे, तब India की छवि वैसी नहीं थी. लेकिन अब India एक तेजी से विकसित हो रहा देश है. खासकर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के क्षेत्र में India की प्रगति को देखकर लोग कहते हैं कि आईटी का मतलब अब इंडिया है. यह बदलाव पिछले 20 सालों में आया है, और यह मोदी जी के नेतृत्व का परिणाम है.”

उन्होंने India की वैश्विक छवि में सुधार और उसकी बढ़ती साख को उत्साह बढ़ाने वाला बताया. उनके मुताबिक, यह दौरा न केवल जी-7 शिखर सम्मेलन में India की भागीदारी को मजबूत करेगा, बल्कि कनाडा में बसे भारतीय समुदाय के लिए भी एक ऐतिहासिक पल होगा. दोनों देशों के बीच बेहतर होते संबंध और India की आर्थिक प्रगति ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों में उत्साह और आत्मविश्वास को बढ़ाया है. पीएम मोदी की यह यात्रा भारत-कनाडा संबंधों में एक नया अध्याय शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है.

एसएचके/केआर