जम्मू-कश्मीर : उपराज्यपाल ने सांबा में स्कूल के अपग्रेडेशन, ऑडिटोरियम निर्माण का किया शिलान्यास

सांबा, 16 जून . जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा ने Sunday को गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल (जीएसएसएस) गुड़ा सलाथिया के अपग्रेडेशन और एक बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम के निर्माण की आधारशिला रखी.

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के गुड़ा सलाथिया क्षेत्र में Sunday को शिक्षा और आधारभूत संरचना को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई. उपGovernor ने एक वर्ष में काम पूरा होने की उम्मीद जताई.

इस अवसर पर डिविजनल कमिश्नर जम्मू रमेश कुमार, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता सुरजीत सिंह सलाथिया, जिला विकास आयुक्त सांबा राजेश शर्मा, एसएसपी सांबा, राधा स्वामी सत्संग के राज्य समन्वयक प्रदीप अग्रवाल, एरिया सेक्रेटरी एस.सी. शर्मा, डीडीसी सदस्य, सरपंच, पंच और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के दौरान उपGovernor ने परियोजनाओं की रूपरेखा का अवलोकन किया और कहा कि Government राज्य के दूरदराज क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर अधोसंरचना प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

स्कूल परिसर में प्रस्तावित बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम का विस्तृत नक्शा भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें 80 गुना 120 फीट के क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से युक्त मंच, सभागार और विभिन्न आयोजनों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सम्मिलित हैं.

अपने संबोधन में उपGovernor मनोज सिन्हा ने कहा, “शिक्षा किसी भी समाज की बुनियाद है. इस स्कूल का उन्नयन और ऑडिटोरियम का निर्माण छात्रों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ क्षेत्र की सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा.”

सुरजीत सिंह सलाथिया ने कहा, “यह परियोजना क्षेत्र के युवाओं के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी और लोगों की वर्षों पुरानी मांग को साकार करेगी.”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, स्कूली छात्र, अभिभावक, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

एससीएच/एकेजे