लड़कियों में दिखा चयन पर उत्साह, बोलीं- सीएम योगी की निष्पक्ष नीति से बनीं देश की सिपाही

Lucknow, 15 जून . उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार Police विभाग में इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को एक साथ नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह और Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने 60,244 नव चयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

इस नियुक्ति प्रक्रिया में 12 हजार से अधिक लड़कियों को भी रोजगार का अवसर मिला है. जिससे प्रदेश भर में खासकर युवतियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. नव चयनित अभ्यर्थियों ने एक सुर में Chief Minister योगी आदित्यनाथ की निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की सराहना की.

बरेली की लवी चौहान ने कहा कि हमें मेहनत का फल मिला है. सीएम योगी की वजह से ईमानदारी से भर्ती संभव हो सकी है. एक भी रुपए कहीं देने की जरूरत नहीं पड़ी. वहीं, बरेली की इजमा बी ने कहा कि पहली बार योग्यता के आधार पर इतनी बड़ी संख्या में नौकरी मिली है. वहीं प्रीति अपने खानदान की पहली Governmentी नौकरी पाने वाली युवती बन गई हैं. उन्होंने कहा, यह सब सीएम योगी की नीतियों की वजह से संभव हो पाया है.

फिरोजाबाद की नीति यादव और बरेली की राधा पाल ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब बेटियों को बराबरी का अवसर मिल रहा है. योगी Government की ईमानदार व्यवस्था से हजारों युवाओं के घरों में रोजगार का उजाला पहुंचा है. यह ऐतिहासिक भर्ती अभियान योगी Government की सुशासन और पारदर्शिता की मिसाल बनकर उभरा है. जहां एक ओर युवाओं को रोजगार मिला, वहीं दूसरी ओर लड़कियों को भी सम्मान और आत्मनिर्भरता की राह मिली.

प्रयागराज के अनुराग शर्मा ने बताया कि पहले की Government के दौरान पैसे वालों को ही नौकरी मिलती थी, लेकिन अब मेहनत करने वालों को मौका मिल रहा है. यह सब Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister योगी आदित्यनाथ की निष्पक्ष परीक्षा व्यवस्था का परिणाम है.

अमेठी के निवासी अखिलेश यादव ने बताया कि वे अपने परिवार के पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें Governmentी नौकरी मिली है. यह सब Chief Minister योगी आदित्यनाथ की सख्त नीतियों के कारण ही संभव हो पाया है.

एसके/एबीएम