पुणे में पुल ढहने से चार लोग डूबे, लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी (लीड-1)

पुणे, 15 जून . Maharashtra के पुणे जिले में Sunday को इंद्रायणी नदी पर एक पुराना पुल ढह जाने से उफनती नदी में गिरने से कम-से-कम चार लोगों की मौत हो गई है. कई लोग अब भी लापता हैं. अब तक चार शव बरामद हुए हैं और कई लोग घायल हैं. लापता लोगों की तलाशी के लिए विशेष टीम अभियान चला रही है. अब तक 39 लोगों को बचाया गया है.

पुणे के मावल तालुका में कुंदमाला में इंद्रायणी नदी पर बने पुल के अचानक ढहने से बड़ी संख्या में लोग पानी में गिर गए और उफनती नदी में बह गए.

घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में पुल के कुछ हिस्से टूटकर नदी में गिरते दिखाई दे रहे हैं. विभिन्न एजेंसियां लापता लोगों का पता लगाने में लगी हुई हैं. बचाव अभियान के दौरान ढही संरचना के कुछ हिस्सों को हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया है.

एक बचावकर्मी ने समाचार एजेंसी को बताया कि पुल उस समय ढह गया जब लोग इसे पार कर रहे थे. बचाव अभियान अब भी जारी है.

हादसे में घायल अमोल घुले के रिश्तेदार विकास निकम ने बताया, “वह अस्पताल जा रहा था, लेकिन जब वह पुल पार कर रहा था, तो पुल ढह गया. पुल इतना कमजोर था कि वह टूट गया. वह अपनी पत्नी की एमआरआई रिपोर्ट लेने आ रहा था, लेकिन रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो गया.”

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने कहा कि अब तक 39 लोगों को बचाया गया है, जबकि चार शव बरामद किए गए हैं. बचाव अभियान अब भी जारी है.

मावल में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे इंद्रायणी का जलस्तर बढ़ गया. इसी वजह से यह हादसा हुआ.

Police, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव अभियान में जुट गईं.

Prime Minister Narendra Modi, गृह मंत्री अमित शाह और Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए घटना पर दुख जताया है. Maharashtra Government ने मृतकों की आर्थिक सहायता के रूप में पांच-पांच लाख रुपए का ऐलान किया है.

कुंदमाला एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां मानसून के दौरान काफी संख्या में पर्यटक आते हैं. Sunday होने के कारण पर्यटकों की संख्या अधिक थी.

पीएके/एकेजे