New Delhi, 15 जून . New Delhi नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलजीत चहल ने Sunday को कहा कि भाजपा की सरकार विकास के लिए दिन-रात लगी हुई है.
कुलजीत चहल ने समाचार एजेंसी से कहा, “विकसित भारत, विकसित दिल्ली और विकसित एनडीएमसी का जो संकल्प है, उसके तहत सप्ताह के सातों दिन काम हो रहा है. Sunday को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने औचक निरीक्षण किया. एनडीएमसी क्षेत्र में जो नए अपार्टमेंट्स हैं, उनमें जुड़ी कुछ शिकायतें उनके पास आई थीं. इसी वजह से उन्होंने दौरा रखा था. वह सरोजनी नगर मार्केट के आस-पास के क्षेत्र और एनडीएमसी के तहत आने वाले ऐसे क्षेत्रों में गए, जहां जल-जमाव की समस्या होती है. अगले सप्ताह भी एनडीएमसी के कार्यों की समीक्षा बैठक केंद्रीय मंत्री ने रखी है.”
चहल ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स के समय, जो गांव बनाया गया था, उस समय कांग्रेस के शासनकाल में एमसीडी के बनाए ड्रेनेज सिस्टम का स्तर एनडीएमसी के पुराने ड्रेनेज सिस्टम से ऊपर हो गया. इस वजह से अत्यधिक बारिश की स्थिति में पानी को खींचना पड़ता है. केंद्रीय मंत्री इस समस्या का स्थायी समाधान चाहते हैं. दौरे के दौरान मनोहर लाल ने एनडीएमसी के कार्यों की सराहना भी की.
आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पूर्व की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी और विकास के लिए निर्णय लेने की क्षमता उसमें नहीं थी. हम पहले भी विकास की बात करते थे और अब जब मौका मिला है, तो विकास कार्य के लिए तत्पर हैं.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के मंत्री हों या फिर एनडीएमसी के जनप्रतिनिधि, जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.
–
पीएके/एकेजे