ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी, आपातकालीन नंबर पर मिलेगी मदद

New Delhi, 15 जून . ईरान में मौजूदा हालात को देखते हुए तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है. दूतावास ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा या आवाजाही से बचें और दूतावास के संपर्क में रहें.

एडवाइजरी में कहा गया है कि ईरान में रह रहे सभी भारतीय नागरिक दूतावास के social media पेजों को नियमित रूप से फॉलो करें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में उन्हें ताजा जानकारी मिल सके. साथ ही, जरूरत पड़ने पर दूतावास से तुरंत संपर्क करने के लिए आपातकालीन नंबर भी साझा किए गए हैं.

दूतावास ने कॉल के लिए आपातकालीन मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जो +98 9128109115, +98 9128109109 हैं. इसके साथ ही व्हाट्सएप के लिए +98 9010144557, +98 9015993320 और +91 8086871709 नंबर जारी किए गए हैं. अन्य क्षेत्रीय संपर्क बांदर अब्बास के लिए +98 9177699036 और ज़ाहेदान के लिए +98 9396356649 जारी किए गए हैं.

दूतावास ने सभी भारतीयों से अनुरोध किया है कि वे स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी आपात स्थिति में दिए गए नंबरों पर तुरंत संपर्क करें. इस एडवाइजरी के जरिए India Government ने अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कदम उठाए हैं.

इससे पहले इजरायल स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए Saturday को नई सुरक्षा एडवाइजरी जारी की थी. किसी भी आपात स्थिति में दूतावास के टेलीफोन नंबर +972-54-7520711 और +972-54-3278392, या ईमेल cons1.telaviv@mea.gov.in पर संपर्क करने की सलाह दी गई थी.

परामर्श में भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने, देश के भीतर सभी अनावश्यक यात्राओं से बचने तथा निर्दिष्ट सुरक्षा आश्रयों के निकट रहने का आग्रह किया गया है.

इससे पहले इजरायल के Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू ने Prime Minister Narendra Modi से बात की और उन्हें ईरान के खिलाफ इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के सैन्य अभियान शुरू करने के बाद “विकसित स्थिति” के बारे में जानकारी दी.

डीएससी/एबीएम