New Delhi, 15 जून . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे पुल हादसे को लेकर महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बातचीत की. इस दौरान सीएम फडणवीस ने प्रभावित लोगों की सहायता के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी.
पीएम मोदी Sunday को तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में साइप्रस पहुंचे, जहां साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भव्य स्वागत के लिए साइप्रस के राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पुणे हादसे को लेकर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पुणे के तालेगांव में इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की दुखद घटना से बहुत दुखी हूं. महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस से बात की और जमीनी हालात के बारे में जानकारी ली. पास में तैनात एनडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं, बचाव अभियान में शामिल हुईं और उल्लेखनीय तत्परता से कई लोगों की जान बचाई. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
उधर, महाराष्ट्र सरकार ने पुणे में पुल ढहने की घटना में मुआवजे का ऐलान किया है. फडणवीस सरकार ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके साथ ही सरकार घायलों के इलाज का खर्च भी वहन करेगी.
महाराष्ट्र सीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया, “Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है कि State government पुणे जिले के तालेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. इसके अतिरिक्त, State government घायलों के इलाज का खर्च भी वहन करेगी.
–
एसके/एबीएम