फादर्स डे : अनुष्का शर्मा ने पिता को बताया ‘शानदार’, रूपाली बोलीं – ‘मैं आपको आज भी महसूस करती हूं’

Mumbai , 15 जून . Actress अनुष्का शर्मा ने फादर्स डे के मौके पर social media पर पोस्ट कर खास अंदाज में बधाई दी. Sunday को उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं. वहीं, रूपाली गांगुली ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए कहा कि वह उन्हें आज भी महसूस करती हैं.

अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनके पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा हेडफोन लगाए हंसते नजर आए. दूसरी तस्वीर उनकी बेटी वामिका द्वारा बनाए एक ग्रीटिंग कार्ड की थी, जो अनुष्का ने अपने पति और क्रिकेट स्टार विराट कोहली के लिए शेयर किया.

अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, “मेरे जीवन के पहले प्यार और मेरी बेटी के पहले प्यार को… दुनिया के सभी शानदार डैड को फादर्स डे की बधाई.”

अनुष्का का जन्म उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ था. उनके पिता, कर्नल अजय कुमार शर्मा, एक पूर्व सेना अधिकारी हैं और मां आशिमा शर्मा एक गृहिणी हैं. अनुष्का के पिता उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि उनकी मां गढ़वाली हैं. Actress ने बताया था कि एक सैन्य परिवार में पलने-बढ़ने ने उनकी जिंदगी और व्यक्तित्व को गढ़ने में बड़ी भूमिका निभाई.

social media प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘अनुपमा’ फेम Actress रूपाली गांगुली ने लिखा, “पापा, आपकी अनुपस्थिति का दर्द महसूस किए बिना एक दिन भी नहीं गुजरता, फिर भी आपका प्यार अभी भी मुझे ताकत देता है. आप मेरे सब कुछ थे, मेरे रक्षक जिन्होंने डर को दूर भगाया, मेरे शिक्षक जिन्होंने मुझे खड़ा होना सिखाया, मेरे चीयरलीडर जिन्होंने मुझ पर तब विश्वास किया जब मैं खुद पर विश्वास नहीं कर सकती थी. मैं अपनी आंखें बंद करती हूं और आपकी मुस्कान देखती हूं, आपकी हंसी सुनती हूं, जीवन के तूफानों के बीच आपका हाथ मुझे गाइड करते महसूस करती हूं.”

‘साराभाई बनाम साराभाई’ की Actress ने अपने दिवंगत पिता के साथ एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर भी शेयर की.

रूपाली के पिता अनिल गांगुली का साल 2016 में 82 साल की उम्र में निधन हो गया था. निर्देशक और पटकथा लेखक को 1974 में ‘कोरा कागज’ और ‘तपस्या’ में उनके काम के लिए जाना जाता है.

एमटी/एकेजे