छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के समापन समारोह में शामिल होंगे राजीव शुक्ला

रायपुर, 15 जून . भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के समापन समारोह में Sunday को शिरकत करेंगे. राजीव शुक्ला को इसके लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड ने निमंत्रण दिया है.

मीडिया से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के समापन समारोह में जाएंगे. राज्य क्रिकेट बोर्ड की तरफ से प्रभतेज सिंह भाटिया, जो बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष भी हैं, ने मुझे निमंत्रण भेजा है. राज्य में क्रिकेट की गतिविधि लगातार बढ़ रही है. आने वाले समय में रायपुर में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के 1-1 मैच खेले जाएंगे.

छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग की शुरुआत 6 जून को हुई थी. फाइनल मुकाबला रायपुर में 15 जून को शाम 7:30 से खेला जाएगा.

राजीव शुक्ला से दिल्ली में कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णुदेव साय ने मुलाकात की थी और राज्य में क्रिकेट के विकास पर चर्चा की थी.

छत्तीसगढ़ की मुख्य समस्या नक्सलवाद की रही है. इस पर शुक्ला ने कहा, “नक्सलवाद एक ऐसी समस्या है जिससे सभी Governmentें एक साथ मिलकर लड़ रही हैं. चाहें मनमोहन सिंह की Government हो, मोदी Government हो, राज्य की पूर्ववर्ती बघेल Government हो, या मौजूदा राज्य Government. नक्सलवाद के खिलाफ Government एक नीति के तहत लड़ती हैं. बघेल Government में नक्सलवाद काफी कम हुआ. केंद्र ने पैकेज के माध्यम से मदद की. दोनों Governmentें एक प्रक्रिया के तहत इस समस्या के समाधान के लिए लगी हुई हैं.

उन्होंने कहा कि अगर नक्सलवाद की समस्या बातचीत के जरिए सुलझ जाए तो इससे बेहतर कुछ नहीं होगा. लेकिन, ऐसा न होने पर ही Government को सशस्त्र बलों का सहारा लेना पड़ता है.

BJP MP निशिकांत दुबे ने बयान दिया था कि कांग्रेस आतंकवाद का समर्थन वोट बैंक के लिए करती है. इस पर राजीव शुक्ला ने कहा कि यह बचकाना बयान है. कांग्रेस ने कभी आतंकवाद का समर्थन नहीं किया. बल्कि, आतंकवाद से सबसे ज्यादा पीड़ित रही है. पार्टी ने आतंकवाद की वजह से अपने शीर्ष नेता खोए हैं.

राजीव शुक्ला कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद हैं. उन्होंने कहा कि वह छत्तीसगढ़ से संबंधित सबसे ज्यादा सवाल पूछते हैं.

पीएके/एएस