Mumbai , 15 जून . फादर्स डे पर Bollywood अभिनेत्रियों ने भावुक पोस्ट शेयर किए हैं. रकुल प्रीत, सोहा अली खान और बिपाशा बसु जैसी Bollywood अभिनेत्रियों ने इंस्टाग्राम के जरिए पिता के साथ बिताए पलों को याद किया है.
Actress सोहा अली खान ने अपने दिवंगत पिता मंसूर अली खान पटौदी की तस्वीर social media पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हम आपको बहुत याद करते हैं, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.”
तस्वीर में Actress अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं, साथ में ही उन्होंने अपनी बेटी और पिता की तस्वीर भी शेयर की है. सोहा के पिता मंसूर अली खान पटौदी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पटौदी रियासत के नौवें नवाब भी थे. Actress के पिता का निधन 22 सितंबर, 2011 को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हुआ था.
वहीं रकुल ने अपने पिता और ससुर की क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “पापा, आप मेरा पहला घर हैं, आपने मुझे मजबूत बनना, बड़े सपने देखना और दिल से जीना सिखाया. वहीं आपने मुझे जीवन में बड़ी चुनौतियों का सामना करने में मदद की. जीवन ने मुझे एक और अच्छे पिता (ससुर) का तोहफा दिया, जिन्होंने जीवन का नया अध्याय शुरू करने में मेरी मदद की. हमारी पहली बातचीत से ही, आपने मुझे परिवार जैसा महसूस कराया. मैं आपके प्यार, आपकी बुद्धिमत्ता और जिस तरह से आपने मुझे अपना माना है, उसके लिए बहुत आभारी हूं.
बिपाशा ने भी अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “हैप्पी फादर्स डे पापा, देवी (बिपाशा की बेटी) अब मुझसे पूछती हैं कि किसके पापा दुनिया के सबसे अच्छे पापा हैं.” तस्वीर में Actress और उनके पिता कैमरे की तरफ देखते नजर आ रहे हैं.
टीवी सीरियल Actress डिंपल झंगियानी ने भी फादर्स डे पर अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “हैप्पी फादर्स डे उस इंसान को जिसने मुझे मजबूत, दयालु और निडर बनना सिखाया. मैं आपकी बेटी होने के नाते खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं.” बात करें उनके करियर की तो Actress ने “सोनी एंटरटेनमेंट” पर “कुछ इस तारा” में कन्या की भूमिका निभाने के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. टेलीविजन सीरियल के अलावा डिंपल एक छोटी टेलीफिल्म, “तेरी मेरी लव स्टोरीज” में भी दिखाई दी थीं.
–
एनएस/केआर