Lucknow, 15 जून . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि न पर्ची, न खर्ची, न जाति, न भ्रष्टाचार, बल्कि योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है. यूपी दंगा मुक्त हो चुका है. यहां अपराधियों को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिला है. यूपी में न्याय का शासन है. यहां पर योग्यता के आधार पर अब नौकरी मिलती है.
Union Minister अमित शाह ने Sunday को यूपी के Chief Minister योगी के साथ राजधानी Lucknow के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 60,244 नव चयनित Police constableों को नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि न पर्ची, न खर्ची, न जाति, न भ्रष्टाचार बल्कि योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है. आज इन 60,244 युवाओं के लिए सबसे शुभ दिन है. आज ये सभी लोग देश के सबसे बड़े प्रदेश के Police बल का हिस्सा बनने जा रहे हैं. यूपी में कुछ साल ऐसे आए जब यहां की कानून व्यवस्था बिगड़ती गई. लेकिन, फिर समय आया और योगी आदित्यनाथ Chief Minister बने और यहां पर फिर कानून का राज स्थापित हुआ.
अमित शाह ने कहा कि 2014 में Narendra Modi के Prime Minister बनने के तीन साल बाद तक यूपी में बदलाव नहीं हुआ. लेकिन योगी Government बनने के बाद यहां काफी बदलाव हुआ. आज किसी युवा को एक पैसा भी नहीं देना पड़ा, न खर्ची, न पर्ची, न सिफारिश, सिर्फ योग्यता के आधार पर आप सबको चयनित किया गया. इसमें 12 हजार से अधिक बच्चियां हैं. आज बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान, तेज, आत्मसंतोष देखकर काफी सुकून मिला.
उन्होंने कहा कि यूपी आज दंगा मुक्त हो चुका है. आज यूपी में अपराधियों को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता. पिछले 11 साल के अंदर 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए. गैस सिलेंडर, पांच लाख तक का मुफ्त इलाज, आदि मिल रहा है. जब पीएम Narendra Modi आए तब देश आर्थिक जगत में 11वें नंबर पर था. आज हम चौथे पायदान पर हैं. 2027 तक हमारा देश दुनिया के तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बन जाएगा. गृहमंत्री ने कहा कि सभी युवा यूपी Police का हिस्सा बनिए. गरीब, वंचित को आपके अंदर मसीहा दिखना चाहिए. ऐसा काम कीजिए. यूपी में अच्छा काम करते हुए आप देश की सेवा करेंगे.
–
विकेटी/एएस