Mumbai , 15 जून . Maharashtra के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने Sunday को उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए हेलिकॉप्टर हादसे पर दुख जताया. उन्होंने बताया कि यवतमाल जिले के वणी निवासी जायसवाल परिवार के तीन सदस्य केदारनाथ जाते समय गौरीकुंड में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए हैं. मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं.
Maharashtra के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने Sunday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “यवतमाल आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को सूचना मिली है कि यवतमाल जिले के वणी निवासी जायसवाल परिवार के तीन श्रद्धालु केदारनाथ जाते समय गौरीकुंड में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए हैं. यह हादसा दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. संबंधित अधिकारियों को परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं. मैं इस दुख की घड़ी में जायसवाल परिवार के साथ खड़ा हूं और Government हमारे साथ है. इस हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.”
इससे पहले, Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज सुबह उत्तराखंड के गौरीकुंड के पास केदारनाथ से गुप्तकाशी जाते समय हेलीकॉप्टर दुर्घटना में यात्रियों की मौत हो गई, जिससे मुझे गहरा दुख पहुंचा है. पीड़ितों में Maharashtra के भी श्रद्धालु शामिल हैं. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. हम सभी प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.”
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड क्षेत्र में Sunday सुबह केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 23 महीने के एक शिशु और पायलट सहित सभी सात लोगों की मौत हो गई.
हेलीकॉप्टर अपनी 10 मिनट की छोटी उड़ान के दौरान गौरी माई खर्क के पास घने जंगल वाले क्षेत्र में गिर गया और सुबह करीब 5:20 बजे गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
–
एफएम/केआर