लालू यादव को बाबासाहेब के प्रति संवेदनशील होना चाहिए : अशोक चौधरी

Patna, 15 जून . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व Chief Minister लालू यादव के जन्मदिन पर संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पैर के पास रखे जाने को लेकर शुरू हुई बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि लालू यादव को बाबासाहेब के प्रति संवेदनशील होना चाहिए.

Patna में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “लालू यादव का स्वास्थ्य उतना अच्छा नहीं है और किडनी ट्रांसप्लांट करा कर आए हैं. सबसे पहले जितने उनके स्टाफ हैं, इन सब चीजों से उनको अलग रखना चाहिए. उनके जन्मदिन पर कोई फूल दे रहा है, कोई चित्र दे रहा है, उससे अलग करना चाहिए. इस बात को लेकर लालू यादव को भी ख्याल रखना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, “जिस बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के सामाजिक न्याय की भूमिका के नाम लालू यादव ने इतने समय तक राज किया, ऐसे में उन्हें बाबासाहेब के प्रति थोड़ा तो संवेदनशील होना चाहिए. साथ ही, वहां के स्टाफ को भी इन सब चीजों का ध्यान रखना चाहिए.”

Samajwadi Party के नेता अखिलेश यादव के पहलगाम घटना और ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़े किए जाने पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि कुछ लोगों को आधा ग्लास भरा दिखता है, कुछ लोगों को आधा ग्लास खाली दिखता है. जो लोग इस मानसिकता से समझते हैं कि उनके लिए हमेशा आधा ग्लास खाली ही है, उनको ग्लास भरा दिखता ही नहीं है. उनकी मानसिकता का क्या कहा जाए?

उन्होंने कहा कि पहले अखिलेश जिस Government को समर्थन करते थे, उस समय भी आतंकवादी घटनाएं होती थीं. तब आपने क्यों नहीं एक्शन किया? उस समय कैसे पार्लियामेंट पर अटैक हुआ था. बड़ी-बड़ी आतंकवादी घटनाएं हुई हैं. उस समय के बारे में भी बताना चाहिए. वर्तमान समय में तो Prime Minister Narendra Modi ने तो इतना किया कि आतंकियों को अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. और जो Pakistan में आतंकी ठिकाने थे, उनको ध्वस्त किया है. अब लोग सवाल उठा रहे हैं सीजफायर क्यों हुआ? आज हम चौथी अर्थव्यवस्था हैं, अगर लड़ाई होती तो हम लोग नीचे आ जाते. हमें जो दुनिया को दिखाना था, वह हमने दिखा दिया.

एमएनपी/एएस