New Delhi, 15 जून . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और इंडिया ब्लॉक में शामिल Political दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इस बीच इंडी अलायंस की बैठकों पर तंज कसते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 में राजद नेता तेजस्वी यादव हार रहे हैं और इसी हार के डर से वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.
BJP MP शंभू शरण पटेल ने Sunday को समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस को यह सोचने की जरूरत नहीं है कि एनडीए में क्या चल रहा है. उन्हें तो यह सोचना चाहिए कि वे एक बार फिर से चुनाव हारने वाले हैं. हमारे सूत्र बताते हैं कि तेजस्वी यादव खुद चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. जिस सीट से वह विधानसभा में पहुंचे थे, उस सीट से अगर चुनाव लड़ते भी हैं तो करीब 1 लाख वोट से हारेंगे.
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के एक वायरल वीडियो पर भाजपा के राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने कहा कि लालू यादव ने संविधान निर्माता बाबासाहेब का अपमान किया है. अंबेडकर की तस्वीर उनके पैरों के पास रखकर उनके पार्टी कार्यकर्ता फोटो खींच रहे थे. लालू यादव ने 140 करोड़ भारतीयों का अपमान किया है. अगर यह गलती थी तो उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए थी. यह कृत्य बेहद निंदनीय है. इस घटना पर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को इस मामले पर संज्ञान लेकर माफी मांगनी चाहिए.
बिहार में इंडिया ब्लॉक की हो रही बैठकों पर BJP MP ने कहा कि महागठबंधन ‘ठग गठबंधन’ है. चुनाव के लिए सिर्फ गठबंधन और बैठक करते हैं. जबकि एनडीए एकजुट है और लगातार काम कर रहा है. इंडी अलायंस के लोग तो चुनाव के वक्त बैठक करते हैं. हम लोग चुनाव के लिए नहीं, बल्कि बिहार के लोगों के विकास के लिए हमेशा बैठक करते हैं. 2025 में फिर से एनडीए की Government बनने जा रही है.
–
डीकेएम/एएस